City Post Live
NEWS 24x7

जनता के साथ पार्टी के निशाने पर RJD के केसरिया विधायक, हो सकते हैं बे-टिकेट.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :RJD के डेढ़ दर्जन से ज्यादा विधायक बे-टिकेट  होनेवाले हैं. इसबार चुनावी गणित बदल गया है.JDU के साथ गठबंधन की वजह से ही जिन विधयाकों की जीत हुई थी, उन्हें इसबार RJD बदल सकती है.कई विधायकों से लोग नाराज हैं और उन्हें सबक सिखानेकी ठान चुकी है.एक ऐसे ही RJD के केसरिया से विधायक है डॉक्टर राजेश कुमार.राजेश कुमार हाल ही में भगवन शंकर के बारे अभद्र टिपण्णी करने को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए थे.लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था और उनकी विधायकी की मांग RJD नेता तेजस्वी यादव से की थी.

डॉक्टर राजेश कुमार के ऊपर कई गंभीर आरोप हैं.अब उनकी पार्टी के समर्थक ही उनके ऊपर फर्जीवाड़ा का आरोप लगा रहे हैं.कुछ लोगों का आरोप है कि उनके निजी सहायक राम बाबू ने उनके नाम पर बहुत लोगों को छला है.विधायक विकास निधि के पैसे से काम में धांधली और ठेकेदारों से वसूली के आरोप लग रहे हैं.एक ठेकेदार ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर सिटी पोस्ट  लाइव को बताया कि  विधायक निधि केवल तीन करोड़ रुपये का है लेकिन विधायक ने उससे कई गुना ज्यादा रकम का काम देने का आश्वासन देकर ठेकेदारों से अडवांस मे कमीशन वसूल लिया.ये सारा फर्जीवाड़े का काम उनके निजी सहायक राम बाबू ने किया.राम बाबू जेल भी जा चूका है.

कुछ ऐसे ठेकेदार भी हैं जिनका आरोप है कि विधायक ने पार्टी के राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल के फर्जी लेटर पैड पर करोड़ों रुपये के सांसद निधि का फण्ड क्षेत्र के विकास के लिए दिए जाने का दावा करके कई ठेकेदारों से काम देने के नाम पर लाखों रूपये कमीशन वसूल लिया.ये फर्जीवाड़े का काम भी विधायक के निजी सहायक ने किया.बाद में जब उन्होंने अपने पैसे की मांग की तो चेक दे दिया जो आजतक बैंक में भुनाए नहीं जा सके हैं.सिटी पोस्ट लाइव विधायक के ऊपर लगाए गए आरोपों की पुष्टि तो नहीं करता लेकिन इतना दावा जरुर करता है कि जनता में विधायक के कामकाज के तरीके को लेकर बहुत नाराजगी है.

पार्टी के सूत्रों के अनुसार ये तमाम शिकायतें पार्टी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव तक पहुँच चुकी हैं.उन्हें ये पता  है कि विधायक ने बहुत गड़बड़झाला किया है और्क्षेत्र की जनता बेहद नाराज है.सूत्रों की मानें तो इसबार विधायक जी को बे-टिकेट कर देने का पार्टी ने मन बना लिया है.वैसे भी डॉक्टर साहब इसबार टिकेट मिल जाने पर भी चुनाव जीतनेवाले नहीं हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.