City Post Live
NEWS 24x7

राजद के ‘भाई’ फिर भूले भाषा की मर्यादा, कहा-‘पगला गये हैं सीएम, रांची भेजो’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

राजद के ‘भाई’ फिर भूले भाषा की मर्यादा, कहा-‘पगला गये हैं सीएम, रांची भेजो’

सिटी पोस्ट लाइवः नेता अक्सर अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमले की हड़बड़ी में भाषा की मर्यादा भूल जाते हैं। अक्सर फिसली जुबान से वे शब्द निकल पड़ते है जिसकी इजाजत लोकतंत्र की आदर्श व्यवस्था के संस्कार और अनुशासन नहीं देते। अक्सर ऐसा होता है और आज फिर हुआ। राम और हनुमान को लेकर बीजेपी के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने वाले राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेन्द्र ने आज फिर सीएम नीतीश कुमार को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसे अमर्यादित हीं कहा जा सकता है। सीएम नीतीश कुमार के एक कथित बयान के खिलाफ महागठबंधन के दलों ने राजभवन मार्च निकाला था।

महागठबंधन का आरोप है कि नीतीश ने महागठबंधन को सड़क छाप कहा है इसी से गुस्साये महागठबंधन के दल राजभवन मार्च कर रहे थे। इस दौरान भाई विरेन्द्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अपनी कुर्सी जाती हुई दिख रही है तो वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं उन्हें रांची भेज देना चाहिए। अगर बीमारी छोटी है तो कोईलवर भी भेजा जा सकता है। भाई विरेन्द्र ने कहा कि सीएम नीतीश ने महागठबंधन को सड़क छाप कहा है, उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का एक हीं लक्ष्य है कि केन्द्र से नरेन्द्र मोदी को और बिहार की गद्दी से सीएम नीतीश कुमार को हटाना है। बिहार की जनता उन्हें जवाब देगी और बिहार में उनका कोई नाम लेने वाला नहीं होगा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.