City Post Live
NEWS 24x7

राजद का हमलाः बीमार है बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था, मंगल पांडेय खुद हीं एक बीमारी हैं’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

राजद का हमलाः बीमार है बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था, मंगल पांडेय खुद हीं एक बीमारी हैं’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के मुजफ्फरपुर और उसके आस-पास के इलाकों में चमकी बुखार माहामारी की तरह फैली और इस बीमारी की चपेट में आकर 180 से ज्यादा मासूम बच्चों की जान चली गयी। मुजफ्फरपुर के एसकेमएमसीएच और दूसरे अस्पतलों में आज भी कई बच्चे इस जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं। दूसरी तरफ मासूमों की मौत पर सियासत भी खूब हो रही है। बिहार की राजनीति का पारा चमकी को लेकर चढ़ा हुआ है। आरजेडी ने अब बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पर जोरदार हमला बोला है।

राजद ने ट्वीट किया है-‘154 बच्चों की जान लेने वाली बीमारी अनामः बिहार के घुमन्तु स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय! अगर बीमारी अनाम है तो इन बेपरवाह पल्ला झाड़ स्वयंभू बड़बोले के नाम पर मंगल पांडेय हीं रख दिया जाए। एईएस/जेई का नाम! पूरे बिहार के स्वास्थ्य को मंगल पांडेय नाम की बीमारी लगी है!

जाहिर है चमकी को लेकर आरजेडी ने सरकार पर आक्रामक रूख अख्तियार कर लिया है। हांलाकि सत्ता पक्ष के नेता लगातार तेजस्वी यादव की सदन में गैर-मौजूदगी को लेकर सवाल उठा रहे हैं। बिहार के पथ निमार्ण मंत्री नंद किशोर यादव ने आज कहा कि आरजेडी को चमकी पर सवाल करने का नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि उसके नेता सदन नहीं आते।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.