कांग्रेस को आरजेडी का जवाब-‘अंग्रेजी मत छांटिए लड़ना है तो अकेले लड़ लीजिएगा विधानसभा चुनाव’
सिटी पोस्ट लाइवः आरजेडी ने आज कांग्रेस को करारा जवाब दिया है और इस जवाब के साथ हीं यह संकेत और पुख्ता हो गये हैं कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी और कांग्रेस के बीच की दोस्ती टूट की ओर बढ़ रही है ठीक उसी तरह जैसे एनडीए में जेडीयू और बीजेपी के रिश्तों को लेकर कयास लग रहे हैं। सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद और आरजेडी नेता राजनीति प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अंग्रेजी न छांटे उसे अगर 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ना है तो लड़ ले लेकिन अंग्रेजी न छांटे।
2015 के विधानसभा में जितनी सीटें कांग्रेस जीत पायी थी वो सिर्फ आरजेडी वजह से जीत पायी थी। जाहिर है इस बयान के बाद महागठबंधन में गर्माहट और बढ़ेगी। इससे पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आरजेडी ने जो सीटें कांग्रेस को दी या फिर जिस पैटर्न पर चुनाव लड़ा गया वो 2020 में कांग्रेस को मंजूर नहीं होगा। आरजेडी को सबकुछ पहले तय करना होगा वरना स्थिति वैसी बनी तो कांग्रेस अकेले भी चुनाव लड़ लेगी।
Comments are closed.