सिटी पोस्ट लाइव : चुनाव आयोग के कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों के को पोस्टल बैलेट से वोटिंग करने की सुविधा देने के फैसले की RJD ने मुखालफत की है. आरजेडी (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा (Rajya Sabha MP Manoj Jha) ने मुख्य चुनाव आयुक्त Chief Election Commissioner) को पत्र लिखकर चुनाव नियमों में संशोधन को वापस लेने की मांग की है. आरजेडी सांसद ने इस तरह के बदलाव पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी से इस मामले में सलाह तक नहीं ली गई. उन्होंने इस तरह के फैसले लेने से पहले सर्वदलीय बैठक करने की मांग की है.
दरअसल आरजेडी चाहती है कि पोस्टल बैलेट से वोट देने के इस फैसले को वापस ले लिया जाए. आरजेडी का तर्क है इस तरह के फैसले से सत्तापक्ष में बैठे लोगों को फायदा होगा. उनका कहना है कि इस फैसले के तहत नए लोगों को पोस्टल बैलेट से वोटिंग डालने के दौरान मॉनिटरिंग और सुपरविजन की जिम्मेदारी मौजूदा प्रशासन के लोगों की होगी. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने इस तरह का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था जिसमें कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के चलते 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं (voters) को घर बैठे पोस्टल बैलेट (Postal Ballet) से मतदान करने का अधिकार दिया गया था. चुनाव आयोग के प्रस्ताव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ-साथ होम क्वारंटाइन और इंस्टिट्यूशनल क्वारींटीन में रह रहे मतदाताओं के लिए भी पोस्टल बैलेट से मतदान की बात कही गई थी.
Comments are closed.