City Post Live
NEWS 24x7

लालू यादव की बेटी मिसा भारती ने महिला उत्पीड़न को लेकर दिया धरना

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले को लेकर अब लालू यादव की बड़ी बेटी मिसा भारती भी सड़क पर उतर गई हैं.  आरजेडी महिला प्रकोष्ठ ने आज  महिला हिंसा के खिलाफ  गर्दनीबाग़ में धरना दिया. धरना में राजसभा सांसद मीसा भारती भी शामिल हुईं.मिसा भारती ने  धरने को संबोधित करते हुए कहा महिला उत्पीड़न को रोकने में नीतीश सरकार असमर्थ है. सरकार दोषियों को बचाने का काम कर रही है.मीसा भारती ने कहा कि सृजन घोटाले में CBI जांच की तरह इसका हश्र भी न हो जाये इसलिए CBI से जांच हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग में होनी चाहिए. उन्होंने समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि नीतीश कुमार मंजू वर्मा को तुरत मंत्री पद से बर्खास्त करें.

गौरतलब है कि इससे पहले मीसा भारती ने ट्वीट किया था कि जितनी बातें बिहार की जनता को मुजफ्फरपुर कांड व अन्य बालिका गृहों या shelter homes पता है उसके 10वें भाग के सतह पर ही राज्य पुलिस खरोंच रही है. सबूत मिटाए जा रहे हैं, गवाह डराए जा रहे हैं, कीमती वक़्त नष्ट किया जा रहा है. कई राजदार गायब हैं. अभियुक्तों को ऊपर से संरक्षण है.

गौरतलब है कि इस पूरे मामले में बिहार सरकार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा पर गंभीर  आरोप लगे हैं. गिरफ्तार सीपीओ रवि कुमार रौशन की पत्नी ने बिहार सरकार की मंत्री मंजू वर्मा के पति पर गंभीर आरोप लगाये हैं. शिभा कुमारी के इस बयान के बाद बिहार में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. उन्होंने कहा है कि मंत्री के पति चंदेश्वर वर्मा नेताजी के नाम से पुकारे जाते थे.वहीँ बालिका गृह जाते थे .आखिर मंत्री के पति बालिका गृह में क्या करने जाते थे .

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में आज समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के बर्खास्त करने की मांग विपक्ष ने उठाया. राबडी देबी ने मंजू वर्मा की अबिलम्ब बर्खास्तगी की मांग की . समाज कल्याण मंत्री ने मंजू ने कहा कि अगर मेरे और पति के उपर लगे आरोप साबित होते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगी. बालिका गृह के CPO की पत्नी पर भड़कते हुए मंजू वर्मा ने कहा कि अगर ऐसा कुछ था तो पिछले दो सालों से वो क्यों चुप थीं.उन्होंने इस शाजिष के पीछे विपक्ष का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो पिछड़े समाज कुशवाहा जाती से आती हैं और बिहार की एकलौती महिला मंत्री हैं. इसलिए उनको निशाना बनाया जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.