सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना महामारी ने हर जगह हाहाकार मचा रखा है. कोरोना के कारण लोगों में भय की स्थिति व्याप्त हो चूका है. इसी क्रम में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल देश को संबोधित किया. जिसके दौरान उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि, देश में लॉकडाउन लगाना अंतिम विकल्प होना चाहिए. वहीं उन्होंने कोरोना से किस तरह से निपटने की तैयारी की जा रही है उस बारे में भी बताया.
वहीं प्रधानमंत्री के इस भाषण के बाद से ही बिहार की सियासत गरमा गयी है. दरअसल, राजद ने पीएम मोदी को अपना निशाना बनाया है. इस मामले में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, सरकार के तरफ से कोरोना को लेकर कोई तैयारी नहीं की गयी है. लोगों की जान बचानी पहली प्राथमिकता सरकार की होनी चाहिए. कल प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद देश की जनता को निराशा हुई है.
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि, पीएम फंड में जो पैसे आये उससे क्या किया गया कुछ पता नहीं चला. पश्चिम बंगाल में पीएम के सहयोगियों और पार्टी के नेताओं ने कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ा दी है. आज चारों ओर चीख, पुकार और हाहाकार मचा हुआ है. लाशों को जलने की जगह नहीं मिल रही है. इन सब के बावजूद पीएम ने केवल अपनी बातों को रखा. लेकिन पीएम अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही से नहीं बच सकते हैं. देश की जनता जानना चाहती है कि सरकार आखिर कर क्या रही है.
Comments are closed.