City Post Live
NEWS 24x7

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने लिया कोरोना वैक्सीन, कई मुद्दों पर दी अपनी प्रतिक्रिया

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज कोरोना की वैक्सीन ले ली है. आज वे कई दिनों के बाद घर से बाहर निकले. वहीं, इस दौरान उन्होंने बिहार से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि, लालू यादव जेल से जमानत मिलने के बाद दिल्ली में अपनी बेत मीसा भर्ती के घर पर ही स्वास्थ्य का लाभ उठा रहे हैं. वहीं, आज काफी लम्बे अरसे के बाद वे घर से निकले और उन्होंने कोरोना की वैक्सीन ले ली है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने देश के पीछे हो जाने की बात कही.

इस दौरान वे मीडिया से मुखातिब हुए और उनका कहना था कि, उनकी तबियत में काफी सुधार है. देश बहुत पीछे चला गया है और इसे मुश्किल से पटरी पर लाना पड़ेगा. वहीं, तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव उनसे भी आगे चले गए हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी की रैली के दौरान जो भीड़ जुटी थी उसे लेकर कहा कि, इससे काफी कुछ कहा जा सकता है. किसी को बनाने से कुछ नहीं होता है, वह ख़ुद बन जाता है.

वहीं, बिहार में अब तक का सबसे गर्म मुद्दा जातीय जनगणना को लेकर कहा कि, जातीय जनगणना होनी ही चाहिए. इसके लिए हमलोगों ने लगातार संघर्ष किया है और इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. वहीं, मुकेश सहनी के दिल्ली जाने को लेकर कहा कि, उनसे लोग मिलने के लिए आते ही रहते हैं. हालांकि, अब तक उनकी मुलाकात मुकेश सहनी से नहीं हो पायी है. बता दें कि, दिल्ली में आरजेडी सूप्रीमो लालू यादव से एनसीपी नेता शरद पवार ने मुलाकात की थी. इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह भी मौजूद रहे. लालू की बेटी मीसा भारती के आवास पर यह मुलाकात हुई थी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.