जेल में हीं रहेंगे राजद सुप्रीमो लालू यादव, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
सिटी पोस्ट लाइवः राजद सुप्रीमो लालू यादव को जेल में हीं रहना होगा़ क्योंकि बेल पर बाहर आने की उनकी ख्वाहिश को सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने लालू की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इससे पहले सीबीआई ने भी लालू की जमानत का विरोध किया था। सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने हलफनामे में सीबीआई ने कहा था कि लालू यादव को जमानत नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि वे जमानत का दुरूपयोग कर सकते हैं और राजनीतिक सक्रियता में भाग ले सकते हैं।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले के साथ ही यह तय हो गया है कि लालू चुनाव के दौरान जेल से बाहर नहीं निकल सकेंगे. इससे पहले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने लालू के वकील कपिल सिब्बल को कहा कि वो मेरिट पर सुनवाई नही करेंगे. सीजीआई ने कहा कि आप कई मामलों में दोषी हैं.
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि सभी केसों में सजा एक साथ चलेगी या नहीं ये मामला हाईकोर्ट देखेगा. इसमें हम दखल नही देंगे. चारा घोटाले से जुड़े मामलों में दोषी करार दिए जा चुके और सजा काट रहे राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई थी.
Comments are closed.