City Post Live
NEWS 24x7

कुढ़नी में JDU की हार से बदल जाएगा बिहार का सियासी समीकरण.

कुढ़नी उप-चुनाव में BJP ने अकेले दिया RJD-JDU को पटकनी.JDU को नहीं मिला RJD का साथ.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :कुढ़नी विधान सभा सीट पर जेडीयू लगातार आगे चल रहा था.लेकिन 21 वें राउंड तक बीजेपी JDU से आगे हो गई है.ये जीत BJP JDU के लिए बहुत मायने रखती है.जब JDU NDA में था तब इस सीट से RJD  को जीत मिली थी.लेकिन RJD के साथ जाने के बाद  भी JDU की इस सीट से हार का बहुत बड़ा राजनीतिक र्अथ है.बीजेपी ने   जीतकर ये साबित कर दिया है कि वगैर JDU के भी वो  आगामी लोक सभा चुनाव और विधान सभा चुनाव जीत सकती है.साथ ही जेडीयू के लिए सन्देश है कि भले ही नीतीश कुमार RJD के साथ हैं लेकिन RJD समर्याथकों का साथ JDU को नहीं मिल रहा है.

  कुढ़नी विधान सभा उपचुनाव को बिहार की राजनीति में सेमीफाइनल माना जा रहा है. इस चुनाव को अपने पाले में करने के लिए तमाम सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी थी.कुढ़नी का चुनाव परिणाम आनेवाले समय में सियासी समीकरण बनाने में बेहद मददगार हो सकती है. कौन से समीकरणों और मोर्चे पर ज्यादा काम करना है; या फिर किस पाले को मजबूती से पकड़ कर रखना है.कुढ़नी में दो राजनीतिक पार्टियां VIP और AIMIM की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई थी. दोनों का दावा अपने-अपने खास वोट बैंक को लेकर था.AIMIM को बहुत ज्यादा नहीं तो इतने कम वोट भी नहीं मिले हैं जिसे नजरअंदाज किया जा सके. विधान सभा चुनाव में जहाँ जीत हार बहुत कम वोटों से होता है AIMIM महागठबंधन की हार का सबसे बड़ा कारण बन गया..जिस तरह से RJD ने AIMIM के जीते हुए पांच विधायकों को तोड़ लिया, उसे सबक सिखाने के लिए AIMIM आगामी चुनाव में भी ऐड़ी छोटी का जोर लगाएगी.

अभीतक 22 वें राउंड की गिनती चल रही है लेकिन इसके पहले ही JDU उम्मीदवार मतगणना केंद्र से बाहर निकल चुके हैं.गौरतलब है कि लगभग तीन हजार वोटों से बीजेपी के उम्मीदवार आखिरी चरण में आगे चल रहे थे.आखिरकार बीजेपी 3626 वोटों से जीत गई.सबसे बड़ा सवाल RJD की जीती हुई सीट से जेडीयू की हार कैसे हो गई.जाहिर है RJD समर्थकों ने नीतीश कुमार का दिल से साथ नहीं दिया.अगर आगामी लोक सभा और विधान सभा चुनाव में भी RJD समर्थकों का यहीं रवैया JDU के प्रति रहा तो कैसे चुनाव जीत पायेगें नीतीश कुमार.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.