नीतीश पर आरजेडी में छिड़ी जंग, रघुवंश प्रसाद बोले-‘नन पाॅलिटिकल है तेजस्वी का बयान’
सिटी पोस्ट लाइवः क्या नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी दो फाड़ हो गयी है? क्या नीतीश कुमार आरजेडी के कलह की सबसे बड़ी वजह बन गये हैं? यह सवाल इसलिए है क्योंकि आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज फिर बड़ा बम फोड़ दिया है। शुक्रवार को जहां बिहार में नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता तो उनके इस बयान को उनकी ही पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने नन पॉलिटिकल करार दिया.
दरअसल शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने नीतीश के महागठबंधन में एंट्री की संभावनाओं को नकारते हुए कहा था कि उन्होंने जनादेश का अपमान किया है और साजिश करके हमारे नेता लालू प्रसाद यादव जी को फंसा कर जेल भेज दिया. उनकी कोई नीति और सिद्धांत नहीं है.रघुवंश ने कहा कि हमारी कोशिश सभी को साथ लाने की है और इसको लेकर हमारा प्रयास जारी है.
रघुवंश ने साल 2015 के विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि 2015 में सब लोग देख चुके हैं परिणाम ऐसे में हमारी संभावना फिर से बनती है. रघुवंश ने कहा कि अगर एनडीए से नीतीश फूट जाते हैं तो हमारी संभावना फिर से हो सकती है. राजद के इस सीनियर नेता ने कहा कि बीजेपी को पराजित करने के लिए सबको साथ लेने की कोशिश है. इसमें पीक और चूज नहीं होना चाहिए.
Comments are closed.