City Post Live
NEWS 24x7

सामाजिक न्याय की धरा के पुरोधा कर्पूरी ठाकुर की जयंती के बहाने राजद वोट समेटने की फिराक में

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सामाजिक न्याय की धरा के पुरोधा कर्पूरी ठाकुर की जयंती के बहाने राजद वोट समेटने की फिराक में

सिटी पोस्ट लाइव “विशेष” : पटना के मिलर हाईस्कूल में बिहार राजद आज जननायक, प्रखर समाजवादी नेता और सामाजिक न्याय की धरा के पुरोधा कर्पूरी ठाकुर की जयंती मना रहा है ।इस कार्यक्रम की पहली बेनजीर विशेषता यह थी कि कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव, दोनों भाई एक साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। मंच पर तेजस्वी यादव ने भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए तेजप्रताप यादव के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। फिर दोनों ने एक साथ मौजूद लोगों का अभिवादन भी किया।

इस जयंती समारोह में तेजस्वी और तेजप्रताप के पहुँचते ही राजद कार्यकर्ताओं ने राजद जिंदाबाद और लालू यादव जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाने लगे। तेजस्वी और तेजप्रताप ने उपस्थित लोगों से हाथ मिलाकर लोगों का अभिवादन किया। बताना लाजिमी है कि कर्पूरी ठाकुर की 95 वें जयंती का आयोजन किया गया है जिसमें राजद के बड़े नेता लगातार मौजूद रहे। दीगर बात है कि इस जयंती समारोह में बिहार के कोने-कोने से लोग पटना के मेला ग्राउंड में पहुंचे हैं। इस मौके पर कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर बहस और चर्चा हो रही है। यही नहीं उनसे जुड़ी घटनाओं को भी याद किया जा रहा है। यानि कर्पूरी ठाकुर को सहेजने की हर कोशिश को यहाँ बड़ा फलक देने का महाप्रयास हो रहा है।

यह जयंती कार्यक्रम अभी चल रहा है जिसमें राजद प्रदेश अध्यक्ष राम चन्द्र पूर्वे,राज्यसभा सांसद मनोज झा, सांसद जय प्रकाश यादव के साथ-साथ कई बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं। इस जयंती समारोह में सभी जिले के कार्यकर्ताओं के साथ- साथ पार्टी के बीएलओ भी शामिल हैं। यह चुनावी साल है। राजद कर्पूरी जयंती का सारा मुनाफा खुद लेने के लिए आतुर है। राजद किसी अन्य राजनीतिक दल को यह मौसमी फायदा नहीं लेने देना चाहता है। जाहिर सी बात है कि इसी को ध्यान में रखकर खुले मैदान में जयंती का आयोजन किया जा रहा है। वैसे इस जयंती की आड़ में राजद कितना कुछ हासिल कर पाता है, उसका फलाफल तो आगामी लोकसभा चुनाव में दिखेगा। लेकिन आज के इस कार्यक्रम में बंधी शमा और शब्दवार ने यह साबित कर दिया है कि राजद कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व को चुनावी अखाड़े में जरूर भुनाने की कोशिश करेगा।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “विशेष” रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.