आरजेडी ने जारी किया ‘झूठ की टोकरी घोटालों का धंधा वाला पोस्टर, नीतीश-मोदी निशाने पर
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू के ‘हिसाब दो हिसाब लो’ वाले पोस्टर पर आरजेडी ने पलटवार शुरू कर दिया है। जेडीयू के चैंलेंज को मंजूर करते हुए आरजेडी ने 15 साल बनाम पंद्रह साल का पोस्टर जारी किया है जिसमें आरजेडी के शासनकाल को गरीबों का राज और नीतीश के शासनकाल को अपराधियों का राज बताया गया है। यही नहीं आरजेडी ने एक और पोस्टर जारी किया है।
राजद दफ्तर के बाहर लगे इस पोस्टर में लिखा है-‘झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा’। नीति आयोग-भारत सरकार द्वारा प्रमाणित। आरजेडी के इस पोस्टर में पीएम मोदी को जुमलों की टोकरी लिये हुए दिखाया गया है जबकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को झूठ की टोकरी लिये हुए दिखाया गया है। जाहिर है इस पोस्टर के जरिए आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी दोनों पर हमला किया है।
आपको बता दें कि इससे पहले कल पटना की सड़कों पर जेडीयू की तरफ से पोस्टर लगवाए गये थे. जिसमें 15 साल बनाम 15 साल का हिसाब-किताब मांगा और दिया जा रहा था. पोस्टर के जरिए आरजेडी के 15 साल के शासनकाल की याद दिलाते हुए उसका हिसाब-किताब मांगा जा रहा था वहीं जेडीयू अपने 15 साल के शासन का लेखा-जोखा पोस्टर के जरिए दे रहा था. जेडीयू ने गिद्ध और कबूतर वाला भी एक पोस्टर लांच किया था। जेडीयू दफ्तर के बाहर लगे इस पोस्टर में आरजेडी के 15 वर्षों के शासनकाल को गिद्ध का शासन काल और नीतीश के 15 वर्षों के शासनकाल को कबूतर का शासनकाल बताया गया था।