City Post Live
NEWS 24x7

मधुबनी में भी राजद ने बंद को सफल बनाने में झोंकी ताकत, चौक चौराहों को किया जाम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मधुबनी में भी राजद ने बंद को सफल बनाने में झोंकी ताकत, चौक चौराहों को किया जाम

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी में एनआरसी और सीएए के खिलाफ बिहार बंद को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. जिसकी अध्यक्ष राजद प्रखण्ड अध्यक्ष जयजय राम यादव ने की. वहीं हर चौक-चौराहा जामकर आगजनी भी की गई. नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखण्ड मुख्यालय के समीप एवं जीरोमाइल के मधुबनी, दरभंगा, जयनगर पथ को जामकर इस बिल को वापस लेने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें बिहार बंद का असर साफ देखने को मिल रहा है. सभी दुकान पूरी तरह से बंद है. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रोड पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए नरेंद्र मोदी एवं अमित साह के खिलाफ एनआरसी एवं सीएए बिल वापस लेने के साथ सरकार मुर्दाबाद कर जमकर नारेबाजी की. साथ ही हजारों की संख्याओं में कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं बिस्फी विद्यापति चौक स्थित भी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के साथ-साथ नितीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं. वहीं पुलिस प्रशासन पूरे क्षेत्र में निगरानी करते नजर आए, कहीं से कोई अप्रिय घटना न हो इस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. इस मौके पर राजद के स्थानीय डॉ फैयाज अहमद ने सभी हिन्दू मुस्लिम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार लोगों को भर्मित कर दंगा करवाने के प्लान में हैं और यह बिल नोटबंदी की तरह है.  सरकार जब तक यह बिल वापस नहीं लेगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगी.

वहीं युवा समाजसेवी आरिफ जिलानी ने हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हम हैं भाई भाई का नारा लगाते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार हमारे पूर्वजों के पेपर जमाकर हम इस देश के नागरिक हैं या नहीं साबित करने को बोल रही है. यह संविधान बाबा साहब भीम राव अम्बडेर का दिया हुआ है. देश वासियों को अपने अंदाज में जीने का अधिकार है, और यह नरेंद्र मोदी अमित शाह देश को खंडित करने में लगे हैं.  लेकिन यह मानसिकता पूरी नहीं होगी. इस मौके पर प्रदर्शन कर रहें आसिफ जिलानी, मो0 मोहिउद्दीन, मो0 जसीम, अरुण यादव, सत्रुधन सिन्हा, मो0 कामिल, राजद के प्रदेश प्रवक्ता राजेश रंजन यादव, लालतेश्वर यादव, प्रभु यादव अन्य कार्यकताओं ने भाग लिया.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.