RJD के पोस्टर को लेकर बवाल, BJP ने बोला हमला,कहा- रावण जैसी है तेजस्वी की सोच
सिटी पोस्ट लाइव : पटना में आरजेडी के दफ्तर के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विवादित पोस्टर को लेकर राजनीति तेज हो गई है. बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि जो खुद रावण के वेश में हो उसकी सोच रावण जैसी ही होगी. पर्यटन मंत्री ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि वह कोई हरिश्चंद्र के औलाद नहीं हैं और किसी सत्याग्रह आन्दोलन में रांची कोर्ट का चक्कर नहीं लगा रहे हैं.
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव के समर्थकों ने आरजेडी दफ्तर के बाहर तेजस्वी यादव के न्याय यात्रा का जो पोस्टर लगाया है, उसमे मुख्यमंत्री को दशानंद रावन के रूप में और तेजस्वी यादव को राम के रूप में दिखाया गया है. इस पोस्टर को लेकर हंगामा मचा हुआ है.पर्यटन मंत्री ने कहा कि विजयादशमी में माता ने महिषासुर और राम ने रावण का नाश किया. लेकिन इस कलयुग में रांची कोर्ट में रात दिन हजारी लगाने वाले हरिश्चंद्र के पुत्र नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि पटियाला और तीस हजारी कोर्ट में मां, बेटा और बेटी जमानत कराने किसी सत्याग्रह आन्दोलन के लिए नहीं गए थे, बल्कि जनता के पैसे के घोटाला करने में जमानत लेने गए थे.
प्रमोद कुमार ने कहा कि जो खुद रावण, लुटेरा और घोटालेबाज के रूप में है, वह दूसरे पर ऊंगली उठा रहा है. इस विजय पर्व पर जनता उन्हें सबक सिखाएगी. वैसे बिहार में ईन दिनों पोस्टर वार खूब चल रहा है. दशहरा के मौके पर कांग्रेस पार्टी ने भी एक पोस्टर लगाकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इस पोस्टर में दो सवालों का जबाब देनेवाले को पांच करोड़ रुपये के ईनाम देने का एलान किया गया है. प्रश्न है – राफेल की कीमत क्या है? पीएम मोदी के द्वारा बनाए जानेवाले 35 नए एअरपोर्ट कौन कौन हैं?
Comments are closed.