प्याज की माला पहनकर सदन पहुंचे आरजेडी एमएलसी, सभापति ने कहा-‘सब देख लिए अब उतारिए’
सिटी पोस्ट लाइवः प्याज की बढ़ती कीमते एक तरफ आम आदमी को रूला रही है तो दूसरी तरफ इस पर सियासत भी खूब गर्म है। बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है और सत्र के चैथे दिन आज आरजेडी एमएलसी सुबोध राय प्याज की माला पहनकर विधान परिषद पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने प्याद की महंगाई पर बोलना शुरू किया।इस पर सभापति हारूण रशीद ने कहा कि सुबोध जी आपको टीवी पर सारा लोग देख लिया कि आप प्याज की माला पहनकर सदन में आए हैं।अब अपने माला को उतार दीजिए।क्यों कि आप चर्चा में आए इसलिए पहनना कोई जरूरी नहीं है।
सभापति ने मार्शल को माला दे देने को कहा।इस पर राजद सदस्य सुबोध राय ने कहा कि हुजूर हम माला उतार दे रहे हैं।इसके बाद सुबोध राय ने प्याज की माला को मार्शल को देते हुए कहा कि यह प्याज गरीब को दे दिजीए।इस पर सभापति ने कहा कि जिसको आप प्याज दे रहे हैं वो भी गरीब है।इस पर सुबोध राय ने कहा कि यह सरकारी सेवक हैं इसलिए गरीब नहीं है।
Comments are closed.