City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस को विधान सभा चुनाव में 70 सीट देकर आज पछता रहे हैं RJD के नेता

शिवानन्द तिवारी ने कहा- कांग्रेस को नहीं देते 70 सीट तो आज तेजस्वी यादव होते बिहार के CM .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के साथ तालमेल पर अब RJD को अफसोश हो रहा है.RJD के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के अनुसार पिछले साल संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस 70 के बदले 50 सीट पर चुनाव लड़ी होती तो आज महागठबंधन की सरकार राज्य में होती. इस चुनाव के परिणाम महागठबंधन में कांग्रेस का भविष्य तय करेंगे. जाहिर है बिहार की कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव से पहले महागठबंधन बिखर गया है. कांग्रेस और RJD एक दुसरे के आमने सामने हैं. दोनों दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले साल संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस 70 के बदले 50 सीट पर चुनाव लड़ी होती तो आज हमारी सरकार राज्य में होती.

शिवानंद ने कहा कि उपचुनाव के परिणाम महागठबंधन में कांग्रेस का भविष्य तय करेंगे. अगर पार्टी की जीत होती है तो वह पहले जितनी सीट का दावा कर सकती है, लेकिन अगर परिणाम उलट होता है तो ऐसी मांग दोबारा नहीं होनी चाहिए. शिवानंद ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. देश के कई राज्यों में उसे 35 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं. उन्होंने कहा कि हम खुद चाहते हैं कि कांग्रेस मजबूत हो. शिवानंद ने कहा कि सांप्रदायिक राजनीति, पुरखों की कमाई संपत्ति और चुने हुए लोगों को लाभ पहुंचाने जैसे मामले कांग्रेस के मजबूत होने से खत्म हो सकते हैं. कांग्रेस की ओर से उपचुनाव में जीत के दावे पर शिवानंद ने कहा कि यह देखना जरूरी है कि राजद और कांग्रेस का बिहार में क्या आधार है. आकलन से यह साफ हो जाएगा कि किसकी क्या स्थिति है.

शिवानंद ने कहा कि कांग्रेस ही नहीं कुशेश्वरस्थान पर तारापुर में एनडीए भी हमारे मुकाबले कहीं नहीं है. दोनों ही सीटों पर राजद के उम्मीदवार ही बाजी मार रहे हैं. चुनाव एकतरफा है. शिवानंद ने कहा कि यह भी स्वीकार किया कि नीतीश सरकार में सड़कें काफी बनी हैं. बिजली की स्थिति भी राज्य में सुधरी है, लेकिन बड़ी-बड़ी जमीनों के निर्माण में राज्य के पैसा बरबाद किए गए हैं.जनता नाराज है और बदलाव चाहती है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.