सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और पार्टी सांसद ललन सिंह की मुलाकात पर आरजेडी ने हमला बोला है। आरजेडी उपाध्यक्ष श्याम रजक ने तंज कसते हुए कहा कि ये लोग आपस में ही लंघी लगाकर एक-दूसरे को गिराने का काम करते-करते ख़ुद गिर जाएंगे। उन्होंने कहा, अब वो समय आ गया है।
आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि हमलोग तोड़ने का काम नहीं करते हैं। हमको उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। हम विपक्ष में हैं, जनता के सवालों को उठाते हैं। लेकिन जो स्थितियां दिखाई दे रही हैं, बहुत जल्दी ये लोग आपस में लड़ेंगे, कटेंगे, मरेंगे और गिरेंगे। इसमें कोई दो राय नहीं है। इसमें बहुत कम समय है। उन्होंने कहा, समय आएगा, सरकार स्थिर नहीं है। सरकार पर जनता का विश्वास नहीं है और सरकार में बैठे हुए लोगों का भी एक दूसरे पर विश्वास नहीं है। इसलिए सरकार गिरनी तय है।
दरअसल जेडीयू के भीतर मंत्रिमंडल विस्तार के बाद खींचतान जारी है। इसी बीच उपेन्द्र कुशवाहा के साथ ललन सिंह की हुई मुलाक़ात ने कई कयासों को जन्म दे दिया है। मंत्रिमंडल विस्तार के बीच जेडीयू के भीतर की हलचल को लेकर आरजेडी को अब हमलावर होने का मौका मिल गया हैं।
बता दें कि इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में सरकार गिरने को लेकर बयान दिया था, जिस पर खूब सियासी हंगामा हुआ था। जेडीयू-बीजेपी ने इसे मुंगेरी लाल का हसीन सपना बताया था। यहां तक कि खुद के घर को बचाने की सलाह भी दी थी।
Comments are closed.