लालू यादव से रांची में मिले RJD नेता रघुवंश प्रसाद, साधा मोदी सरकार पर निशाना
सिटी पोस्ट,रांची : रांची रिम्स में ईलाज करवा रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलने आज शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह पहुंचे .उनके साथ आरजेडी नेत्री कांति सिंह भी लालू यादव से मिलने पहुंची हैं. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफि मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती हैं. यहां दोनों ही लालू के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ तेज प्रताप और राजनीति से सम्बंधित बातों पर चर्चा की. हालांकि दोनों ये खुलासा नहीं किया कि उनकी क्या बात हुई.रघुवंश प्रसाद ने कहा कि वो लालू यादव की सेहत जानने के लिए आये थे. वो राजनीतिक व्यक्ति हैं तो राजनीतिक बातचीत का होना स्वभाविक है. लेकिन मकसद केवल उनका हालचाल जानना था.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद से मिलने के लिए 18 आरजेडी नेताओं ने अर्जी दी है. शुक्रवार को ही ये नेता रांची पहुँच चुके हैं.लेकिन इनमे से केवल रघुवंश प्रसाद सिंह और कांति सिंह को ही मिलने क मौका मिल पाया है. रघुवंश प्रसाद शुक्रवार को ही रांची पहुंच गए थे. उन्होंने लालू यादव से मिलने के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए झारखंड के साथ-साथ बिहार में भी विपक्ष का महागठबंधन बनेगा. इन दोनों राज्यों में वे लोग एनडीए का खाता भी खुलने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में मोदी ने जो वादे किए वह भी एक भी पूरा नहीं हुआ.
रघुवंश प्रसाद ने कहा कि काला धन लाने और उसे लोगों के खाते में डालने, 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने और किसानों की आय दुगुनी कर देने का मोदी का वादा छलावा साबित हुआ है. देश की जनता अब झांसे में नहीं आनेवाली.उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में यह सरकार जुमलेबाजी की सरकार बन कर रह गई है. उन्होंने कहा कि न केवल झारखंड, बिहार बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी विपक्ष का गठबंधन होगा.
गौरतलब है कि शुक्रवार को रघुवंश के रांची पहुंचने के बाद प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में राजद के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई.रघुवंश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र, भारत का संविधान, देश तथा ईमान खतरे में है. जबतक देश में भाजपा की सरकार रहेगी देश में अमन चैन नहीं रहेगा. इसलिए हमलोग नरेन्द्र मोदी को हटाने की तैयारी में है. चाहे देश में हुए राफेल घोटाले का मामला हो, नोटबंदी का मामला हो, जीएसटी का मामला हो, इन सभी से देश की जनता त्रस्त है. किसान, मजदूर, नौजवान सभी इस सरकार में बदहाल है. रघुवंश सिंह ने कहा कि जबतक जब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं लालू प्रसाद जेल से नहीं छुटेंगे.उन्होंने सवाल उठाया कि लालू यादव से सप्ताह में केवल तीन लोगों के मिलने की अनुमति देने का क्या मतलब है. उन्होंने कहा कि जेल ममे बंद सामान्य कैदी को भी सप्ताह में एक दिन अपने लोगों से मिलने का अधिकार होता है. फिर लालू जैसे बड़े नेता के ऊपर सप्ताह में केवल तीन लोगों से ज्यादा लोगों के मिलने की पाबन्दी का क्या मतलब है?
रांची से वैधनाथ महतो की रिपोर्ट
Comments are closed.