City Post Live
NEWS 24x7

बालिका गृह महा-रेपकांड को लेकर जारी हैं राजनीति, जेडीयू-आरजेडी दोनों बीच घमाशान

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड को लेकर शुरू हुई राजनीति थमने  का नाम नहीं ले रही. समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद विपक्ष का हौसला और भी बढ़ गया है.आज आरजेडी की महिला संगठन की तरफ से पटना में प्रदर्शन किया गया .इस प्रदर्शन में शामिल पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांति  सिंह ने कहा कि मंत्री के इस्तीफा से काम नहीं चलनेवाला.उन्हें अबतक बचानेवाले मुख्यमंत्री को भी इस्तीफा देना होगा.

उधर जेडीयू ने भी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जेडीयू की तरफ से भी तेजस्वी यादव के पीए मणि यादव को हटाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.इसमे शक की कोई गुंजाइश नहीं कि तेजस्‍वी यादव अपने निजी सहायक  मणि यादव को लेकर घिरते जा रहे हैं. मुजफ्फरपुर महापाप मामले में वे जितने नीतीश कुमार की सरकार के प्रति अग्रेसिव हैं, उतने ही मणि यादव की चर्चा होते ही बैकफुट पर चले जाते हैं. अपने पति को लेकर जैसे मंजू वर्मा का जवाब था, वैसा ही राजनीतिक जबाब तेजस्वी यादव देकर बचते नजर आते हैं. अब सिर्फ जदयू ही नहीं सीपीआई (एमएल) के नेता दीपांकर भट्टाचार्या भी तेजस्‍वी यादव से मणि यादव से निजात पाने की सलाह दे दी है.

गौरतलब है कि मणि यादव विरोधी दल के नेता तेजस्‍वी यादव के अभी सबसे भरोसेमंद हैं. मणि के जरिये ही कोई भी व्यक्ति तेजस्वी तक पहुँच सकता है. दोनों रिश्तेदार भी हैं और लंबे अर्से से साथ हैं. लेकिन अब तेजस्वी यादव के लिए मणि यादव को संभालना आसान काम नहीं है.जेडीयू के प्रवक्‍ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने मणि यादव के खिलाफ देह व्यापार के मामले में आरोपी होने का खुलासा किया था .

दरअसल,  मणि यादव के विरुद्ध कई साल पहले पटना के गांधी मैदान थाने में दर्ज एक मामला  सामने आया है. यह केस देह व्‍यापार के संगीन आरोप में मणि यादव व अन्‍य के खिलाफ दर्ज किया गया था. पुलिस ने मणि यादव को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. पटना पुलिस ने मणि यादव व अन्‍य के विरुद्ध चार्जशीट भी दायर की थी. अब जब मुजफ्फरपुर महापाप मामले में तेजस्‍वी यादव बेहद आक्रामक हैं ,ऐसे में जेडीयू मणि यादव को मुद्दा बनाकर तेजस्वी यादव की घेराबंदी में जी-जान से जुटा है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.