राजद ने बता दिया है इस बार चायवाले की जगह क्या बनकर वोट मांगेगे मोदी
सिटी पोस्ट लाइवः पीएम मोदी ने चाय बेची है या नहीं इस पर देश में खूब बहस हुई है और होती रहती है। बीजेपी और पीएम खुद भी खुद को चायवाला कहते रहे हैं। 2014 में जब पीएम मोदी को चाय वाला बताया जाने लगा तो ‘चाय पर चर्चा’ जैसे कार्यक्रम बीजेपी के प्रचार का अहम हिस्सा बने। चाय बीजेपी की रणनीतिक जरूरत बनी और कथित चायवाले पीएम मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनें। पीएम मोदी क्या 2019 के लोकसभा चुनाव में भी चायवाला बनकर हीं वोट मांगेगे? यह सवाल अगर आपके लिए जरूरी है तो जवाब राजद खेमे से आया है। राजद ने बताया है कि पीएम मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव में चायवाला नहीं बल्कि कुछ और बनकर वोट मांगेंगे।
इसे आप राजद का पीएम मोदी पर हमला हीं समझ लीजिए। राजद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘ पिछली बार आपने आपको चायवाला बताकर चुनाव प्रचार किया था, इस बार भी अपने 5 साल के अदृश्य काम पर नहीं, संघ के शाखा में बर्तन मांजने वाला बताकर चुनाव प्रचार होगा! पर झूठ बोलकर बटोरे सहानुभूति में वोट देने का खामियाा देश एक बार भुगत चुका है।’
Comments are closed.