City Post Live
NEWS 24x7

RJD ने घटक दलों को नहीं दिया है बिहार बंद में शामिल होने का न्यौता

फिर भी बिहार बंद के दौरान सड़क पर उतरेगें मुकेश सहनी और उपेन्द्र कुशवाहा, मांझी हैं संशय में.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

RJD ने घटक दलों को नहीं दिया है बिहार बंद में शामिल होने का न्यौता.

सिटी पोस्ट लाइव : कल 21 दिसम्बर को RJD का बिहार बंद है. आज शुक्रवार को बिहार बंद की पूर्व संध्या पर RJD के दफ्तर से तेजस्वी यादव की मौजूदगी में जन-जागरूकता के लिए मशाल जुलुस का आयोजन किया गया. तेजस्वी यादव ने कहा कि CAB और NRC के विरोध में उनकी पार्टी द्वारा आयोजित बिहार बंद में लाखों बिहार के लोग भाग लेगें. तेजस्वी यादव इ राज्य सरकार को बंद समर्थकों पर लाठी डंडा चलाये जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी पहले ही दे दी है.

आज शाम तक जीतन राम मांझी बिहार बंद में शामिल होने के लिए RJD की तरफ से न्यौता आने का इंतज़ार करते रहे लेकिन नहीं आया. RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि उनकी पार्टी किसी को नयौता नहीं देगी. जिसको भाग लेना होगा लेगा क्योंकि ये लड़ाई जनता की है. उन्होंने कहा कि युद्ध में आने के लिए किसी को निमंत्रण नहीं दिया जाता.जाहिर है अपने इस बिहार बंद को RJD अपने दमखम पर सफल बनाना चाहता है. जगदानंद सिंह ने कहा कि कैब और एनआरसी का सबसे पहले विरोध उनकी पार्टी ने किया. सबको धरना पर बुलाया. सभी आये भी अब बार बार किसी को नहीं बुलाया जाएगा.

लेकिन महागठबंधन के घटक दल न्यौता नहीं दिए जाने के बावजूद बिहार बंद में शामिल होगें. वो बिहार बंद कराने का श्रेय अकेले RJD को देने के मूड में नहीं हैं. उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी ने कहा कि वो इस बिहार बंद के दौरान खुद सड़क पर उतरेगें. ये सवाल पूछे जाने पर कि वाम दलों के बिहार बंद में महागठबंधन के किसी घटक दल का कोई बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ फिर RJD में वो क्यों शामिल हो रहे हैं, उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि उनके समर्थक भी वाम दल के बिहार बंद में सड़क पर उतरे थे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.