विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी एक्टिव हो गई है RJD, लालू के जन्मदिन पर हो सकती है बड़ी रैली
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लिए साल 2020 बेहद खास है, और सबसे ज्यादा खास राजद के लिए भी है. क्योंकि ये पहला मौका है जब विधानसभा चुनाव में राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव साथ नहीं होंगे. राजद के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती है, कि कैसे एकबार फिर सत्ता में वापस आया जाये. इसके लिए पार्टी चुनाव की तैयारियों में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है. बता दें वैसे तो हर साल लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर उनके कार्यकर्ता केक काटकर ही खुशियाँ मनाते हैं. लेकिन इस साल चुनाव होने के कारण उन्होंने गाँधी मैदान में एक बड़ी रैली करने का फैसला लिया है. 11 जून को रैली पर फिलहाल अभी मुहर लगी नहीं है.
दरअसल राजद 14 से 15 मार्च तक राजगीर में प्रशिक्षण शिविर लगाएगी. इस प्रशिक्षण शिविर में राजद की प्रस्तावित रैली पर अंतिम मुहर लगेगी. इसके बाद राजद पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में शक्ति परीक्षण करेगी. बता दें राजद इनदिनों विधानसभा में बी एक्टिव दिखाई दे रही है. nrc और npr पर पप्रस्ताव पारित करवाने के बाद अब सीएए और डोमिसाइल नीती के मुद्दे पर आक्रामक तेवर अपनाने के लिए अपने विधायकों को कह चुकी है.
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनावी समर में उतरने से पहले इस बात को जनता तक पहुंचना है कि लालू यादव के शासनकाल में दंगा नहीं हुआ था. इसके साथ विकास की नींव भी लालू यादव के टाइम में ही पड़ी थी. तेजस्वी यादव ने कहा कि एनआरसी-एनपीआर की तरह सदन में डोमिसाइल नीति पर दबाव बनाकर सरकार से प्रस्ताव पास करने की तैयारी में जुट जाना है. किसी भी कीमत पर बिहार की जनता के लिए जो भी काम रुका हुआ है, उसे पूरा करवाना है. चाहे वो नियोजित शिक्षकों का मामला ही या नागरिकता संशोधन कानून का.
Comments are closed.