City Post Live
NEWS 24x7

RJD ने दोनों सीट पर उतारे उम्मीदवार, कांग्रेस ने लगाया गठबंधन धर्म नहीं निभाने का आरोप

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान सभा की दो सीटों के लिए हो रहे up-चुनाव को लेकर महागठबंधन में घमाशान जारी है.महागठबंधन को दरकिनार कर RJD ने उपचुनाव (Bihar Assembly By Election 2021) के लिए प्रत्याशियों के नामों घोषणा कर दी है. आरजेडी (RJD) दोनों सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. कुशेश्वर स्थान से गणेश भारती और तारापुर से अरुण कुमार शाह को प्रत्याशी बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह ने दोनों के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) की सहमति से प्रत्याशियों के नाम तय किये गये हैं. महागठबंधन के सभी साथियों से इस सिलसिले में सहमति ली गई है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में एक से एक प्रत्याशी है पर सभी चुनाव नहीं लड़ सकते.

RJD की इस घोषणा से कांग्रेस नाराज है.हालांकि प्रदेश कांग्रेस के नेता कुछ खुलकर नहीं बोल रहे हैं. कांग्रेस नेता अशोक राम ने कहा कि राजद की घोषणा के वक्त कांग्रेस का कोई नेता मौजूद नहीं था. कांग्रेस इस मामले में कल आधिकारिक घोषणा कर सकती है. फिलहाल पार्टी नेता मामले में मंथन कर रहे हैं.बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पिछली बार अशोक राम चुनावी मैदान में थे. उन्होंने कहा कि 8 तारीख तक नामांकन का वक्त है. अगर आलाकमान तय करेगा तो नामांकन करेंगे. आलाकमान से इस बारे में लगातार बातचीत जारी है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि राजद की घोषणा की उन्हें भी जानकारी मिली है. अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगा. आलाकमान को मामले की जानकारी दी जा रही है. कांग्रेस भी कुशेश्वरस्थान से चुनाव लड़ना चाहती है.कांग्रेस नेता ललन यादव ने कहा कि आरजेडी ने महागठबंधन का धर्म नहीं निभाया. अब कांग्रेस को दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहिए.एनडीए ने दोनों सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. तारापुर से राजीव कुमार सिंह (जेडीयू) और कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी (जेडीयू) एनडीए के उम्मीदवार होंगे. मिली जानकारी के अनुसार लोजपा का पशुपति पारस का गुट उपचुनाव में एनडीए के लिए प्रचार करेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.