City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कुमार को लेकर महागठबंधन में रार, एक दूसरे की बखिया उधेड़ रहे नेता

महागठबंधन में मतभेद: आरजेडी ने कांग्रेस नेताओं को कहा ऐरा गैरा, कांग्रेस बोली- जुबान संभालें

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : अबतक एनडीए के अन्दर चल रहे घमाशान का आनंद लेनेवाले महागठबंधन के नेता अब खुद आपस में भीड़ गए हैं. एनडीए के बीच तो चहरे और सीटों के तालमेल को लेकर घमाशान मचा है .लेकिन महागठबंधन के बीच तो नीतीश कुमार को लेकर घमाशान मच गया है. आरजेडी नेता  शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस नेताओं को ऐरे गैरे का नाम दे दिया वहीँ कांग्रेस  ने उन्हें जुबान संभालने की नसीहत दे डाली.अब जेडीयू के नेता महागठबंधन में मचे इस रार पर चुटकी ले रहे हैं.

कांग्रेस के नीतीश प्रेम से आरजेडी के नेता बेहद खफा हैं. लालू यादव के बेटों ने तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.लेकिन आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस के वजूद पर ही सवाल कहदा कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस है कहाँ ? इतना ही नहीं उन्होंने  बिहार कांग्रेस के नेताओं को ‘ऐरा-गैरा’ कह कर मामले को और टूल दे दिया.करार दिया है, वहीं कांग्रेस ने राजद को जुबान पर लगाम लगाने की नसीहत दे डाली है.

गौरतलब है कि बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष औए  विधान मंडल नेता से लेकर कई बड़े नेता  नेता लोकसभा चुनाव में जेडीयू को महागठबंधन में शामिल करने को लेकर बयान दे चुके हैं वहीँ दूसरी तरफ आरजेडी नेता व विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव इसे खारिज कर चुके हैं. आरजेडी  के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने ये कहकर कि  बिहार कांग्रेस के नेताओं की कोई हैसियत नहीं है. वो  ‘ऐरा गैरा नत्‍थू खैरा’ हैं, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी हैं, बिहार प्रदेश कांग्रेसियों में उबाल ला दिया है.शिवानंद तिवारी के उक्‍त बयान से भड़की कांग्रेस ने आरजेडी नेताओं को जुबान पर लगाम लगाने की नसीहत दे डाली है. बिहार कांगेस के प्रभारी अध्‍यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि आरजेडी  नेता संयम बरतें, एक-दूसरे का सम्‍मान करें तथा मर्यादा का ध्‍यान रखें. उन्‍होंने कहा कि  ‘तभी हम साथ चल सकेंगे वर्ना अकेले चुनाव में जाने में भी कांग्रेस को कोई परेशानी नहीं है. कांग्रेस के विधायक अशोक राम ने आरजेडी को चेतावनी देते हुए कहा कि  पार्टी कार्यकर्ता से लेकर वोटर तक सभी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

महागठबंधन में रार शुरू हुई तो एनडीए के नेताओं को अच्छा मह्सुश हो रहा है. जेडीयू प्रवक्‍ता नीरज सिंह ने कहा कि यह आरजेडी के लंपटीकरण का एक और प्रमाण है. मतभेद अपनी जगह हैं, लेकिन ऐसे बयान गलत हैं. नीरज कुमार ने कहा कि अपने को ऐरा-गेरा ,नत्थू खैरा बतानेवाली पार्टी के साथ रहने से कांग्रेस की और फजीहत ही हो रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.