City Post Live
NEWS 24x7

Bihar Result LIVE : वोटों की गिनती जारी है, बिहार में NDA की दिख रही सुनामी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

वोटों की गिनती जारी है, रूझानों में बक्सर से राजद उम्मीदवार जगदानंद आगे

सिटी पोस्ट लाइव : लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय की हार हुई है. सारण सीट से उन्हें बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी ने करीब एक लाख 30 हजार से अधिक मतों से हराया है. वहीं एनडीए के गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, नित्यानंद राय और पशुपति कुमार पारस ने भी जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस के कैंडिडेट महमूद जावेद किशनगंज से आगे हैं. बता दें बिहार की हॉट सीटों में से एक सारण पर बीजेपी की फतह ने महागठबंधन के सभी दावों पर पानी फेर दिया है. जिसके बाद ये  बात साफ़ हो गई कि देश के साथ-साथ बिहार में भी मोदी की सुनामी देखने को मिल रही है.

बेगूसराय    गिरिराज सिंह, बीजेपी  

सीतामढ़ी   सुनील कुमार पिंटू, जेडीयू       

जमुई   चिराग पासवान,एलजेपी              

वाल्मीकिनगर वैद्यनाथ महतो, जेडीयू    

दरभंगा गोपालजी ठाकुर, बीजेपी          

महाराजगंज  जनार्दन सिग्रीवाल, बीजेपी  

वैशाली   वीणा देवी, एलजेपी                 

उजियारपुर नित्यानंद राय, बीजेपी         

सासाराम छेदी पासवान, बीजेपी            

गोपालगंज आलोक कुमार सुमन, जेडीयू  

आरा (भोजपुर) आरके सिंह, बीजेपी        

पूर्णिया संतोष कुशवाहा, जेडीयू              

अररिया प्रदीप कुमार सिंह, बीजेपी          

हाजीपुर पशुपति कुमार पारस, एलजेपी    

सारण राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी            

पटना साहिब रविशंकर प्रसाद, बीजेपी 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने  ट्वीट कर लिखा, “वंशवाद, क्षेत्रवाद ,जातिवाद और छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वाले को देश ने सिरे से नकार दिया. सबका साथ सबका विकास. मोदी है तो मुमकिन है.” ‘बिहार के लेनिनग्राद’ व ‘लिटिल मस्को’ जैसे नामों से जाने जाना वाले बेगूसराय को इस चुनाव में देश की ‘हॉट’ सीटों में से एक माना जा रहा है.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने वामपंथी दलों के साझा उम्मीदवार के तौर पर जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व नेता कन्हैया कुमार को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने शीर्ष फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर अपना दांव खेला था. राजद ने अपने पुराने उम्मीदवार तनवीर हसन को एक बार फिर चुनावी मैदान में इस हॉट सीट पर उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया था.

अभी जो रुझान सामने आये हैं, उसमे दिनेश चंद्र यादव 78000 से आगे हैं. वहीँ शरद यादव 29700 से पीछे जबकि पप्पू यादव 13500 से पीछे हैं.  जाहिर है पॉलिटिक्स में आने वाले पप्पू को किसी जमाने में लालू की राजनीतिक विरासत का उत्तराधिकारी माना जाता था. लेकिन, आज पप्पू यादव लालू और उनकी पार्टी राजद के लिए ‘बैड एलिमेंट’ बन चुके हैं. पप्पू बिहार से तिहाड़ तक का सफर तय कर चुके हैं.

मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी से केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही  आरा से आर के सिंह अब  राजू यादव से आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक  17,635 वोट मिले हैं. झारखंड की कोडरमा सीट से बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी आगे चल रही हैं. वहीं मुजफ्फपुर सीट से बीजेपी के अजय निषाद पीछे चल रहे हैं.  42 हजार से अधिक मतों से जदयू के सन्तोष कुशवाहा कांग्रेस के उदय सिंह से आगे चल रहे हैं.

वोटों की गिनती जारी है और शुरूआती रूझानों में बक्सर लोकसभा सीट से राजद के जगदानंद सिंह आगे चल रहे हैं। बक्सर से बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी चौबे पीछे चल रहे हैं। पहले हीं यह माना जा रहा था कि बक्सर सीट पर अश्विनी चौबे की राह आसान नहीं है लेकिन यह अभी बिल्कुल शुरूआती रूझान है और कुछ घंटो में तस्वीर साफ हो पाएगी। खगड़िया से लोजपा उम्मीदवार चौधरी महबूब अली कैसर आगे चल रहे हैं और महागठबंधन के उम्मीदवार मुकेश सहनी पीछे चल रहे हैं। पटना साहिब सीट से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं और कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुध्न सिन्हा पीछे चल रहे हैं।

मुंगेर से ललन सिंह आगे

वोटों की गिनती जारी है और मतगणना शुरू हुए अभी कुछ घंटे हुए हैं और शुरूआती रूझानों में मुंगेर लोकसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार ललन सिंह आगे चल रहे हैं और कांग्रेस उम्मीदवार और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी पीछे चल रही हैं। मुंगेर सीट पर चुनावी लड़ाई को भी कांटे का मुकाबला माना जाता रहा है लेकिन फिलहाल रूझानों में ललन सिंह बाजी मारते दिख रहे हैं हांलाकि तस्वीर साफ होने में कुछ घंटों का वक्त लगेगा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.