सिटी पोस्ट लाइव : 5 करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने के मामले में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सत्तापक्ष के निशाने पर आ गये हैं। बीजेपी की तरफ से पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन तो जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार के द्वारा इसे आरजेडी की परंपरा बताते हुए तेजस्वी यादव को जनता से माफी मांगने की नसीहत दी है। वहीं अब आरजेडी ने इस पर पलटवार किया है।
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने सत्ता पक्ष पर पलटवार किया है। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि ऐसा कोई मामला नहीं है, किसी के पास कोई कोर्ट का आदेश का प्रति नहीं है।प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार जिस संस्थान को शह देकर आगे बढ़ा रही है, कहीं न कहीं उन्होंने ही गलत तरीके से खबर को छापा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के शह पर इस तरह की बातें सामने आ रही है।
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि राज्यसभा सांसद मीसा भारती तो बिहार विधानसभा चुनाव के समय में कभी भी कहीं भी नहीं आईं थीं, यहां तक कि पार्टी कार्यालय में नहीं आईं थीं। तब फिर किसी सिरफिरे के द्वारा आरोप लगाने के बाद अगर पुलिस किसी भी तरह का संज्ञान लेती है या बात करती है वह भी गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई आदमी टिकट लेने भला आरजेडी में क्यों आएगा। ये बातें समझ से परे है।
शक्ति यादव ने कहा कि पैसे लेकर टिकट देने का काम जेडीयू-बीजेपी में होता होगा, राष्ट्रीय जनता दल में ऐसा कभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यह जेडीयू-बीजेपी जैसी पार्टी नहीं है, जहां पर लेनदेन के बाद ही टिकट दिया जाता है।आरजेडी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि जेडीयू ही ऐसी पार्टी है, जहां पर अभी ट्रांसफर-पोस्टिंग के उद्योग चलाए जा रहे हैं। मोटी रकम पूरे बिहार से वसूला जाती है। हमारी पार्टी में कभी ऐसा नहीं हुआ था ना कभी होगा।
Comments are closed.