City Post Live
NEWS 24x7

दिल्ली चुनाव में दम दिखाने की JDU-RJD की तैयारी, तालमेल में जुटी हैं दोनों पार्टियाँ.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

दिल्ली चुनाव में दम दिखाने की JDU-RJD की तैयारी, तालमेल में जुटी हैं दोनों पार्टियाँ.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार और झारखंड के बाद अब कांग्रेस और आरजेडी के बीच दिल्ली में चुनावी तालमेल की कोशिश जारी है.दोनों दलों के नेता दिल्ली के विधान सभा चुनाव में तालमेल की संभावनाएं तलाश रहे हैं. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ ज्यादा है नहीं इसलिए तेजस्वी यादव को उम्मीद है कि पुरबिया मतदाताओं के प्रभाव को देखते हुए कांग्रेस RJD के साथ चुनावी तालमेल के लिए तैयार हो जायेगी.

सूत्रों के मुताबिक आरजेडी दिल्ली के चुनाव में 7 सीटों की मांग कर रही है.दोनों दलों के नेताओं के बीच कई राउंड की बातचीत हो चुकी है.सूत्रों के अनुसार बहुत जल्द ही 5 से 7 सीटों पर समझौता हो जाएगा.दोनों दलों के नेता ये हिसाब लगाने में जुटे हैं कि समझौता से उन्हें किन सीटों पर फायदा मिल सकता है. आरजेडी ने कांग्रेस को दिल्ली की उन सात विधानसभा सीटों की एक लिस्ट सौंपी है, जहां से वह अपने उम्मीवार उतारना चाहती है. बताया जाता है कि वे सीटें ऐसी हैं, जहां ठीकठाक तादाद में बिहारी व पूर्वांचली रहते हैं या जहां आरजेडी के वोट बैंक से जुड़े लोग हैं.

दूसरी तरफ JDU और BJP के बीच भी चुनावी तालमेल को लेकर बातचीत जारी है.JDU के नेता संजय झा ने कहा कि कल तक सबकुछ साफ़ हो जाएगा.सूत्रों के अनुसार JDU की तरफ से भी 7 से 10 सीटों की मांग की जा रही है.BJP के पास भी दिल्ली के चुनाव में खोने के लिए कुछ ख़ास है नहीं इसलिए 5 से 7 सीटें उसे BJP दे सकती है.पार्टी के सूत्रों के अनुसार दिल्ली में समझौता कर BJP JDU के साथ सबकुछ ठीक होने का संदेश देना चाहती है.वैसे भी चुनावी सर्वे के अनुसार केजरीवाल की पार्टी की सत्ता में वापसी हो रही है और बीजेपी को मुश्किल से 7 से 10 सीटें मिल रही हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.