राजद एवं कांग्रेस नेताओं ने काराकाट में उपेन्द्र कुशवाहा के लिए माँगा वोट,कहा-जीत सुनिश्चित
सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में सातवें एवं अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार खूब जोरदार रहा. इस अवसर पर सभी पार्टियों के नेता जी जान लगाते दिखाई दिये. इसी क्रम में काराकाट लोकसभा सीट को लेकर भी प्रत्याशियों के गहमागहमी का नजारा देखने को मिला. जहाँ से रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन कि तरफ से मैदान में ताल ठोक रहे हैं .मौक़ा था काराकाट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के ओबरा उच्च विद्यालय के मैदान में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता श्री जयप्रकाश नारायण यादव के चुनावी सभा का. सभा में महागठबंधन समर्थित रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में मतदान करने की अपील दोनों नेताओं द्वारा किया गया. इस मौके पर मंच से इन नेताओं ने कहा कि यह जनता मन बना चुकी है कि उपेंद्र कुशवाहा को वोट देकर विजयी बनाना है.
सभा को संबोधित करते हुए इन नेताओं ने नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की जीत सुनिश्चित सुनिश्चित है .उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा जो विकास कार्य की शुरुआत की गई है वह आगे भी जारी रहेगी. दोनों नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा की कार्यों की जमकर सराहना की और कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने लालू प्रसाद के साथ आकर सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता को मजबूती प्रदान किया है. वहीं आगे सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता एवं जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को इस समय एकजुट रखने कि हमलोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. आप लोग वोट के द्वारा इसका जवाब दे और भारी मतों से उपेंद्र प्रसाद कुशवाहा को जीताएं. उन्होने कहा कि बीते पाँच सालों में भाजपा ने केवल जुमले कि बरसात कि है. कोई भी वादा इन्होंने नहीं पूरा किया है.
आपको बता दें कि काराकाट सीट इस समय काफी हॉट बनी हुई है जहाँ से रालोसपा प्रमुख चुनाव लड़ रहे हैं .रालोसपा पहले एनडीए का ही हिस्सा थी. लेकिन लोकसभा चुनावों में सम्मान जनक सीट बीजेपी के तरफ से न मिलने के कारण वह एनडीए से हट गई थी. बाद में उसने राजद एवं उसके अन्य घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.