भारत बंद : राजद कार्यकर्ताओं ने बिहटा रेल ओवरब्रिज को किया घंटों जाम
सिटी पोस्ट लाइव : 13 प्वाइंट रोस्टर के आधार पर आरक्षण के लिए केंद्र द्वारा अध्यादेश लाने के विरोध में आज विपक्ष का भारत बंद था। ऐसे में इसका असर बिहार और खासतौर पर पटना व उसके आसपास के इलाकों में भी देखने को मिला। सुबह से रोड पर जाम ही दिखाई दे रहा था, वही पटना से सटे बिहटा में राजद कार्यकर्ताओं ने बिहटा रेल ओवरब्रिज को जाम कर दिया। इस जाम की वजह से पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर आवागमन पृरी तरह से बाधित रहा। ओवरब्रिज के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे आम लोगो को काफी परेशानी हो रही थी। इधर जाम कर रहे राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये बंद हम अपने नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर कर रहे है और 13 प्वाइंट रोस्टर अध्यादेश लाकर सरकार ने जो ओबीसी एसएसटी के रोजगार को निरस्त कर दिया, इसका पूरा बिहार विरोध कर रहा है। लिहाजा इस बंद के माध्यम से इस अध्यादेश को लागू नहीं किये जाने की मांग की गई।
मालूम हो कि इलाहबाद हाईकोर्ट के द्वारा दिए गए 13 पॉइंट रोस्टर के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दो बार मुहर लगाने वाले के खिलाफ एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग में भारी रोष है। अप्रैल 2017 में इलाहबाद हाईकोर्ट ने यूजीसी से फंडेड उच्च शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक भर्ती के वक्त संस्था के बजाए विभाग को यूनिट मानकर आरक्षण का लाभ दिया जाए इसका निर्णय लिया था। मालूम हो कि पहले 200 पॉइंट रोस्टर प्रणाली थी, जिससे चौथे, सातवें और 13वें पद पर इन तीन वर्गों के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ मिल जाता था, लेकिन 13 पॉइंट रोस्टर के चलते इसका लाभ मिलना लगभग नामुमकिन हो गया है। इसी 13 पॉइंट रोस्टर की जगह 200 पॉइंट लागू करने के लिए भारत बंद की मांग की जा रही है।
Comments are closed.