कोरोना के आतंक के बीच इंसेफेलाइटिस का खतरा, मुजफ्फरपुर में बच्चे की मौत
सिटी पोस्ट लाइव : देश में कोरोना वायरस ने आतंक मचाया हुआ है. समूचा देश लॉक डाउन है. महामारी फैलने का डर है इस बीच अब एक और मुसीबत बिहार में पहुँच चुका है. बिहार में इंसेफेलाइटिस (AES) का खतरा मंडराने लगा है. मुजफ्फरपुर में इस बीमारी से पीड़ित एक बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, एईएस से पीड़ित बच्चे को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.
बता दें बिहार में हर साल इस बीमारी से कई बच्चों की मौत होती है. बिहार में इस बीमारी की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले साल इस बीमारी ने प्रदेश में करीब 200 बच्चों की जान ले ली थी. एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड संख्या दो में भर्ती एईएस के इस तीन वर्षीय मरीज आदित्य कुमार की स्थिति गंभीर होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. इसी अस्पताल में इलाजरत एईएस से पीड़ित पांच वर्षीय सपना कुमारी की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है.
बिहार में इस बार एईएएस ने मार्च महीने में ही दस्तक दे दी है. साथ ही इस साल बिहार में एईएस से यह मौत का पहला मामला है. एईएस को लेकर सभी को अलर्ट कर दिया गया है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष इस बीमारी ने 200 बच्चों की जिन्दगी छीन ली थी. जिसके बाद प्रदेश सरकार पर कई सवाल उठे थे. इस बार तो देश में और बिहार में कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. कई लोग इस खतरनाक बीमारी के चपेट में हैं. दो लोगों कि मौत हो चुकी है. ऐसे में इस बार स्थिति पिछली बार की तरह भयावह न बनें इसके लिए सरकार हर मुमकिन काम में जुट गई है.
Comments are closed.