City Post Live
NEWS 24x7

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद फूटा आक्रोश, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद फूटा आक्रोश, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

सिटी पोस्ट लाइव : रफ्तार का कहर आये दिनों सड़कों पर देखा जा रहा है। पिछले दिनों राज्य में दर्जनों सड़क हादसों में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी झलकती है। आज अहले सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मामला है बिहार के भोजपुर जिले के आरा नगर थाना क्षेत्र के गांगी इलाके की है।

जहाँ आज अहले सुबह एक लड़का घर से टहलने निकला था कि एक तेज गति से आ रही बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।  युवक को रौंदते हुए ट्रैक्टर घटना स्थल पर अचानक बंद हो गई और ड्राईवर घटना स्थल से भाग निकला । लहूलुहान होकर युवक सड़क पर जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 30 वर्षीय युवक आरा नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर निवासी धान किशुन यादव का पुत्र बताया जा रहा है।

युवक की मौत के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने आरा-सिन्हा मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया है। घटना के बाद से आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम कर मुवावजे की मांग की जा रही है। लोग सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहें हैं। वहीं घटनास्थल पर पहुँची नगर थाना की टीम सड़क जाम को हटाने का प्रयास कर रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.