City Post Live
NEWS 24x7

भिड़े चिराग-तेजस्वी, भाषा पर संयम रखने नसीहत पर तेजस्वी का जवाब-‘पहले गिरिराज को संभालिए’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 भिड़े चिराग-तेजस्वी, भाषा पर संयम रखने नसीहत पर तेजस्वी का जवाब-‘पहले गिरिराज को संभालिए’

सिटी पोस्ट लाइवः गिरिराज सिंह बीजेपी के फायर ब्रांड नेता यूं हीं नहीं कहे जाते बल्कि सियासत में गिरिराज सिंह की मौजूदगी उसे एक तपिश दे देती है। बिहार की राजनीति में भी बहुत गर्माहट जिसकी वजह गिरिराज सिंह ही है। गिरिराज सिंह के बयान पर न सिर्फ विवाद और बवाल है बल्कि अब बिहार के दो युवा नेताओं के बीच भिड़ंत भी हो गयी है। लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भिड़ंत गिरिराज सिंह के बयान को लेकर हो गयी है। दरअसल तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह को विषराज कहा था और कहा था कि लोग जागरूक हैं अपने अधिकारों को जानते हैं। अधिक होगा तो जनता काॅलर पकड़ने का काम करेगी।

आज एलजेपी नेता चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत दे डाली. दरअसल, उन्होंने तेजस्वी यादव के गिरिराज सिंह पर दिए गए बयान पर नसीहत दी. चिराग पासवान ने कहा कि मैं तेजस्वी यादव को हमेशा कहता हूं कि भाषा की मर्यादा का पालन करें. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेता गिरिराज सिंह को विषराज की उपाधी दे डाली. उसी के बाद से ये सियासी बखेड़ा खड़ा हुआ है. तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिया. चिराग पासवान की नसीहत पर उन्होंने पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पहले गिरिराज सिंह के हरकत को सुधारें.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.