City Post Live
NEWS 24x7

पटना की ऋचा ने जीता मिसेज एशिया यूनिवर्स 2020 का खिताब, बिहार का बढ़ाया मान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार का एक बार फिर से मान-सम्मान पटना की बेटी के द्वारा बढ़ाया गया. दरअसल, पटना की बेत ऋचा कुमारी ने मिसेज एशिया यूनिवर्स 2020 का खिताब जीत एक बार फिर से बिहार का नाम सम्मान से उंचा कर दिया है. ऋचा कुमारी रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित लेखानगर की रहने वाली है.

25 नवंबर को दिल्ली में मिसेज इंडिया शी इज इंडिया 2020  का आयोजन किया गया जिसमें मिसेज इंडिया यूनिवर्स में पटना की ऋचा कुमारी विजेता रही. पटना की बेटी ऋचा कुमारी अब मिसेज यूनिवर्स के लिए भी आगे जा रहीं हैं.

जानकारी के मुताबिक ऋचा कुमारी का कहना है कि मिसेज इंडिया सी इज इंडिया में कुल मिलकर 352 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. फाइनल राउंड में वह बिहार से अकेली थीं, जबकि दो अन्य प्रतिभागी मुंबई और जयपुर से थीं. इसके साथ ही बता दें कि ऋचा विवाहिता हैं और उनके पति तरुण शर्मा दिल्ली मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर हैं. वो अपने परिवार में बड़ी हैं. पटना में उनका एक छोटा भाई है कुमार ऋषभ वह भी दिल्ली आईआईटी का छात्र रहा है.

ऋचा कुमारी के पिता संजय कुमार ओझा हाजीपुर रेलवे में डिप्टी चीफ इंजीनियर हैं जबकि उनकी माता अलका ओझा है जो हाउस वाइफ हैं. ऋचा के द्वारा हासिल किया गया यह जीत बिहार को गौरान्वित और लोगों को प्रेरित करता है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.