City Post Live
NEWS 24x7

पटना में भी आरएलएसपी के बिहार बंद का असर, कई जगहों पर आगजनी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पटना में भी आरएलएसपी के बिहार बंद का असर, कई जगहों पर आगजनी

सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा के आक्रोश मार्च के दौरान उपेन्द्र कुशवाहा पर हुए हमले और रालोसपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ आज रालोसपा ने बिहार बंद बुलाया है, बिहार की तमाम विपक्षी पार्टियां इस बंद को समर्थन कर रही हैं। इस बिहार बंद का असर पटना में भी देखने को मिला है। राजधानी की सड़कों पर जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. बोरिंग रोड, हड़ताली मोड़, चितकोहड़ा इत्यादि जगहों पर महागठबंधन के कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते हुए आगजनी कर रहे हैं.बता दें कि पिछले 2 फरवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पुलिस के लाठीचार्ज में घायल हो गए थे.

इसी को लेकर रालोसपा द्वारा आज बिहार बंद बुलाया गया है और इसी कड़ी में पटना के हड़ताली मोड़, बोरिंग रोड चैराहे पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा आगजनी और प्रदर्शन कर इस बंदी का नैतिक समर्थन किया गया. वहीं हड़ताली मोड़ मोर पर आगजनी राजद कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार विरोधी नारे लगाए और साफ तौर से पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की. दर्जनों की संख्या में हड़ताली मोड़ चैराहा पहुंचे राजद कार्यकर्ताओं ने टायरों में आग लगा कर सड़क जाम और प्रदर्शन किया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.