सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जारी किये गए गाइडलाइन्स को अब शादियों में भी सख्ती से लिया जा रहा है. कोरोना के कारण शादी में निभाए जाने वाले रस्मों के भी अंदाज बदल गए हैं. बता दें कि गर्मियों में टाली गयी शादियां अब सर्दियों में कोरोना के गाइडलाइन्स का पालन करते हुए संपन्न किया जा रहा है.
दरअसल, कोरोना के प्रभाव को देखते हुए मंगलवार को एक शादी में दूल्हा और दुल्हन ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए डंडे से एक-दूसरे को जयमाला पहनाई. इसके साथ ही पूरे शादी में बारातियों और घरातियों के द्वारा भी सामाजिक दूरी का पालन किया गया. यह शादी पटना के दानापुर में हुई थी. शादी के दौरान भी दूल्हा-दुल्हन के बीच दो गज की दूरी रखी गयी. डीजे पर भी बार बार कोरोना प्रोटोकाल के प्रति जागरूक किया जाता रहा.
जयमाला की रस्म के लिए डंडे को अच्छे से सजाया भी गया था. ताकि रस्म के दौरान वह आकर्षक दिखे. इसके साथ ही पूरी शादी की व्यवस्था भी आकर्षक ढंग से की गयी थी. शादी के मंडप से लेकर खाने के स्टाल तक सभी ने सामाजिक दूरी पालन किया और इसके साथ ही वह शादी कोरोना काल में दूसरों को प्रेरित करने वाली शादी बन गयी है.
Comments are closed.