बिहार बोर्ड : मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 26.63 फीसदी सफल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट रविवार को जारी हो गया. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसे जारी किया. परीक्षा में शामिल 26.63 फीसद परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार के नतीजे में 26.63 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. बोर्ड ने मुख्य परीक्षा में किन्हीं दो विषयों में असफल रहने वाले छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया था. परीक्षा का आयोजन 311 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.
परीक्षा में 2.17 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 138241 छात्राएं और 79334 छात्र थे. मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा 31 जुलाई से दो अगस्त तक ली गई थी. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 के परिणाम 26 अगस्त को जारी किए गए थे. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में महज 38.78 फीसदी छात्र ही सफल हुए थे. रिजल्ट के बाद राज्य में पहली बार OFSS के जरिये कॉलेजों में और प्लस टू में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. ऑन लाइन फैसिलेटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट के जरिये स्नातक में करीब 4 लाख और इंटर में करीब 9 लाख छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है.
Comments are closed.