सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से थक गये हैं । इसलिए वे मेरे खिलाफ लगातार अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं । तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा है कि उनके मन में जो कुछ है कहें मुझे इससे आशीर्वाद मिल रहा है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आदरणीय नीतीश जी मेरे बारे में कुछ भी अपशब्द कहे वो मेरे लिए आशीर्वचन है।नीतीश जी शारीरिक-मानसिक रूप से थक चुके है इसलिए वो जो मन करे, कुछ भी बोले। मैं उनकी हर बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूं।इस बार बिहार ने ठान लिया है कि रोटी-रोजगार और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होगा।
आदरणीय नीतीश जी मेरे बारे में कुछ भी अपशब्द कहे वो मेरे लिए आशीर्वचन है। नीतीश जी शारीरिक-मानसिक रूप से थक चुके है इसलिए वो जो मन करे, कुछ भी बोले। मैं उनकी हर बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूँ।
इस बार बिहार ने ठान लिया है कि रोटी-रोजगार और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 27, 2020
इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपनी जनसभाओं में भी नीतीश कुमार पर तगड़ा हमला बोला। सोमवार को अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के लिए वोट मांगने हसनपुर पहुंचे तेजस्वी अलग ही रंग में दिखे।उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी ‘रे-तू’ पर उतर आए हैं। वह कहते हैं बाप से पूछो। बड़े हैं गाली भी देते हैं तो बेटा की तरह सुन लेते हैं।
उन्होंने कहा नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा दिया। 15 सालों में उन्होंने बेरोजगारी दर को 46.6 पर पहुंचा दिया है। युवाओं को रोजगार नहीं दिया, कारखाने नहीं लगाए, महंगाई की मार दी। बिहार की शिक्षा को चौपट कर दिया,अस्पताल को बदहाल कर दिया। उन्होंने कहा- लड़ाई तेजस्वी-नीतीश के खिलाफ नहीं बल्कि तानाशाह सरकार और जनता के बीच है। इसलिए जनता की जीत सुनिश्चित है।
Comments are closed.