City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में महंगा हुआ बस का किराया, 20 से 30 फीसदी तक की गयी बढ़ोतरी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार में महंगा हुआ बस का किराया, 20 से 30 फीसदी तक की गयी बढ़ोतरी

सिटी पोस्ट लाइव : पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का असर अब राजधानी के बस और ऑटों के किराये पर भी पड़ने लगा है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण बिहार में बस के किराये में 20 से 35 प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है. बिहार में 1 अक्टूबर से बसों में बढ़ा हुआ किराया वसूला जाएगा.

 

 

बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि -“आगामी 1 अक्टूबर से किराया में 20 से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी की जायेगी.” फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि -“डीजल, रोड टैक्स समेत ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुडे़ अन्य वस्तुओं की कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे निजी बसों में किराया बढ़ाना हमारी विवशता थी.” वहीँ  इस सम्बन्ध में फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि किराया वृद्धि में यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा गया है.

 

बस भाड़े में इस बढ़ोतरी का असर राजधानी पटना से राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों को जानेवाली बसों के अलावा बिहार से दूसरे राज्यों को जानेवाली बसों के किरायों पर भी पड़ेगा. बस किराये में यह बढ़ोतरी एसी और लक्जरी बसों में पर भी लागू होगी. पहले जहां किराये के रूप में 100 रुपये देना पड़ता था , वहां अब भाडा बढ़ जाने के बाद 120-135 रुपये का भुगतान करना होगा.यह वृद्धि विभिन्न मार्गो पर चलने वाले बसों पर पड़ेगा. राज्य के सभी मार्गों पर बसों का किराया 30 सितंबर की आधी रात 12:00 बजे से लागू हो जाएगा.  फेडरेशन ने विभिन्न मार्गों के लिए भाड़ा भी निर्धारित कर दिया है. बता दें यह वृद्धि 31 अगस्त के बिहार सरकार के अधिसूचना के आलोक में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें – बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई,28 सितंबर के बाद देना होगा फाइन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.