सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय मौसम विभाग के अनुसार खराब मौसम की मार झेल रहे उत्तराखंड (Uttarakhand) के लोगों को राहत मिलनेवाली है. लेकिन 20 अक्टूबर को बिहार में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. चक्रवाती प्रभावों और कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने से राज्य की मौसमी दशाओं में अप्रत्याशित बदलाव आया है. बुधवार को सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, अररिया, शिवहर, पूर्णिया और उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान ठनका गिरने की भी आशंका जतायी गयी है. पूरे प्रदेश में बारिश को लेकर हाइ अलर्ट जारी किया गया है. आइएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार और उसके आसपास के इलाके से ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. इसलिए बारिश के आसार लगातार मजबूत होते जा रहे हैं.
मंगलवार को पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश दर्ज की गयी है. करीब एक दर्जन स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है. मंगलवार की देर शाम से पूरे प्रदेश में घने बादल छा गये. मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 48 घंटे और राज्य के मौसम में उठा-पटक होती रहेगी. फिलहाल बिहार में औसत तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और ऊत्तर-पूर्व भारत (India) में बुधवार तक तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसके अलावा दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अगले 4-5 दिनों में बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना है. विभाग ने कहा है कि 22 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर में व्यापक बारिश या बर्फबारी शुरू हो सकती है.मौसम विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तराखंड में तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके बाद पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 22 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा.
हिमाचल प्रदेश में 22 और 23 अक्टूबर को छिटपुट बारिश/बर्फबारी हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान में 23 अक्टूबर से छिटपुट बारिश हो सकती है.विभाग ने जानकारी दी है कि 20 अक्टूबर को बिहार में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. केरल और माहे और तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल में 19 से 23 अक्टूबर के दौरान भारी बारिश की संभावना है. इन स्थानों पर 20 और 21 अक्टूबर को अति भारी बारिश हो सकती है. तटीय कर्नाटक में 21 से 23 अक्टूबर तक भारी बारिश के आसार हैं. गौरतलब है कि उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से मंगलवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 42 और लोगों की मौत हो जाने की खबर है, उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में चार लोगों की मृत्यु हो गयी. वहीं केरल में भारी बारिश की वजह से कई बांध भर गये हैं और कई जिलों को अलर्ट किया गया है.
Comments are closed.