सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले में चार दिनों से हो रही बारिश की वजह से क्या आम क्या खास, सभी लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश का आलम यह रहा कि गांवों में खेत और सड़कें समान रूप से जलमग्न हो चुकी है। प्रखंड कार्यालय परिसर, बीडीओ व सीओ आवास, पंडौल रेफरल अस्पताल, बीआरसी भवन, सकरी बाजार, पंडौल औद्योगिक क्षेत्र पानी में डूब चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में जलमग्न सड़कें व घरों में घुसा पानी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पोल खोल रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर सड़कें तो बनी हैं, लेकिन जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने व पानी बहाव के रास्ते में अतिक्रमण के कारण अवरूद्ध हो जाने की वजह से सड़कों पर बाढ़ सा नजारा देखने को मिल रहा है। सरिसबपाही, भौर, संकोर्थू , मेघौल, गंगौली, बटुरी, यमसम, शाहपुर, बिठुआर, नरपतिनगर समेत दर्जनों गांवों में लोगों के घरों में पानी ने जमघट लगा ली है। लगातार हो रही बारिश की वजह से चौक-चौराहे व बाजार पैदल चलने की स्थिति में नहीं हैं। पंडौल रेफरल अस्पताल की हालत ऐसी है की वह स्वयं पानी में तैर रहा है। स्थिति ऐसी है की वहां पहुंचने वाले बिमार उस गंदे पानी में और बिमार हो जाएं।
मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.