City Post Live
NEWS 24x7

RJD की बैठक में गुस्‍से से लाल श्‍याम रजक; कहा- फैसला लालू यादव ही करेंगे

श्‍याम रजक ने कहा- फैसला लालू यादव ही करेंगे, किसी तरह से उन्हें मनाकर बैठक में लाया गया .वापस.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :पटना राजद जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष के चुनाव को लेकर इतना विवाद बढ़ा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक बैठक छोड़कर निकल गए. काफी मान मनौव्वल के बाद वे लौटे. श्याम रजक ने यहां तक कह दिया कि अब इसका फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ही करेंगे.दरअसल, राजद के पटना महानगर अध्यक्ष पद के दो दावेदार महताब आलम और प्रदीप मेहता मैदान में थे. लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने प्रदीप मेहता का आवेदन अधूरा पाया. लिहाजा उनका नामांकन पत्र अवैध घोषित कर दिया.

प्रदीप मेहता के मैदान से बाहर हो जाने से महताब आलम का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया. इसी बीच आजाद गांधी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी की घोषणा का विरोध किया. श्याम रजक निर्वाचन पदाधिकारी के निर्णय के पक्ष में थे. इसके बाद विवाद बढ़ गया. इसके बाद वे गुस्से में बाहर निकल गये. हालांकि महताब आलम के मनाने पर वापस लौटे.श्याम रजक ने गुस्से में कहा कि अब अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो लालू यादव ही करेगें.

RJD के पटना जिलाध्यक्ष पद को लेकर सहमति बन गयी.RJD के पटना जिलाध्यक्ष पद पर पिछले 25 साल से काबिज देवमुनी यादव के विरोध में किसी ने नामांकन नहीं किया. इसके बाद मौजूद लोगों ने फिर से देवमुनी सिंह यादव को ही जिलाध्यक्ष बनाने का समर्थन कर दिया. हालांकि किसी के नाम की घोषणा नहीं की गयी. लालू प्रसाद को जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा करने के लिए अधिकृत कर दिया गया.गौरतलब है कि देव्मुनी को तेजप्रताप यादव का ख़ास आदमी माना जाता है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.