City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के इन 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट. रविवार तक होती रहेगी बारिश.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में मानसून (Monsoon) लगातार सक्रिय है.लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. एक बार फिर मौसम विभाग (weather department) ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार बिहार में मानसूनी पूरी तरह सक्रिय है .आज भी कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात (Heavy rain and thunderbolt) की संभावना है. बिहार के मध्य और उत्तरी भाग में रविवार तक के लिए भारी बारिश और वज्रपात का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है. मौसम विभाग ने जिन 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और अररिया हैं. यहां भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. शेष 32 जिलों के लिए ब्लू अलर्ट (Blue Alert) जारी किया गया है.

पटना सहित 32 जिलों के लिए ब्लू अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम और हल्की बारिश की संभावना जताई है. पटना, जहानाबाद, नवादा, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, सीवान, छपरा, बांका के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि इन इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.  शेखपुरा, लखीसराय में सुबह साढ़े 11 बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तराई क्षेत्र की ओर शिफ्ट करने के आसार हैं.उत्तर बिहार में भारी बारिश की स्थिति बन रही है. मध्य बिहार में भी 72 घंटे तक मध्यम बारिश का अलर्ट है. पटना में  रुक-रुककर बारिश होगी. पिछले 24 घंटे में राज्य के उत्तरी पश्चिमी भाग में एक दो जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है.आपदा प्रबधन विभाग और जल संसाधन विभाग ने बिहार के 15 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है.नीचले ईलाके से लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने का आदेश बिहार सरकार ने दे दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.