City Post Live
NEWS 24x7

पटना : ठंड के कारण बदला स्कूलों का समय, डीएम कुमार रवि ने जारी किए आदेश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पटना : ठंड के कारण बदला स्कूलों का समय, डीएम कुमार रवि ने जारी किए आदेश

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. फेथाई समुद्री चक्रवाती तूफान का असर सोमवार को राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. जिसके कारण ठिठुरन बढ़ गई है. ऐसे में बढ़ते ठंड को देखते हुए पटना डीएम कुमार रवि ने सभी स्कूलों के समय सारिणी को बदलने का आदेश दिया है. बता दें डीएम कुमार रवि ने सुबह साढ़े नौ बजे से पटना के सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है. कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए 9:30 बजे से 3 बजे तक स्कूल लगेगी. जबकि कक्षा 8 के ऊपर छात्र निर्धारित समय पर स्कूल जाएंगे.

बता दें वहीं मंगलवार की सुबह हल्की बारिश भी हुई थी. जिसके कारण अचानक से तापमान नीचे गिर गया. बारिश की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम में कनकनी महसूस की जा रही है. तकरीबन ऐसे ही हालात बिहार के सभी जिलों में देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में बच्चों को सुबह स्कूल जाने में ज्यादा मुसीबत उठानी पड़ती है. गौरतलब है कि ठंड के कारण स्कूलों में बच्चों की संख्या भी प्रभावित हो रही थी. नगर व आसपास के क्षेत्र में करीब 20 से भी ज्यादा प्राइवेट स्कूल संचालित है. इनमें से अधिकांश स्कूल सुबह की पाली में संचालित होते हैं. जिनके रोज लगने का समय सुबह 7 से 7.30 बजे के बीच है. ऐसे में अब बच्चों को नए समय सारणी के कारण थोडा आराम जरुर मिलेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.