City Post Live
NEWS 24x7

भावुक होकर पटना से विदा हुए रील लाइफ के रियल हीरो मनु महाराज, जानिए क्या कहा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

भावुक होकर पटना से विदा हुए रील लाइफ के रियल हीरो मनु महाराज, जानिए क्या कहा

सिटी पोस्ट लाइवः रील लाइफ के किरदार सिंघम के नाम से मशहूर पटना के पूर्व एसएसपी और मुंगेर के नये डीआईजी मनु महाराज पटना से विदा लेते वक्त भावुक नजर आए। बतौर एसएसपी मनु महाराज के शानदार काम का इनाम उन्हें प्रोन्नती के तौर पर मिला। वे पटना के एसएसपी से प्रमोट होकर मुंगेर के डीआईजी बनाये गये लेकिन लंबे वक्त तक पटना के पुलिस कप्तान रहने वाले मनु महाराज अपनी विदाई पर भावुक थे। पटना में बतौर एसएसपी अपने कार्यकाल के अनुभवों को मनु महाराज ने मीडिया के सामने साझा किया।

उन्होंने कहा कि अगर इंटेशन सही हो तो काम के रास्ते में आने वाली हर मुश्किल दूर हो जाएगी। उपर वाले पर विश्वास रखना चाहिए और ईमानदारी से अपना काम करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं अपने टेन्योर से काफी संतुष्ट हूं। सिटी एसपी में भी कार्य कर चुका हूं, सीनियर एसपी के रूप में भी कंप्लीट टेन्योर रह चुका हूं ,सबसे खुशी की बात यही है कि मैं यही से प्रोनत्ति प्राप्त करके जा रहा हूं, सीनियर एसपी, एक आईपीएस ऑफिसर के लिए यह बहुत खुशी की बात है, पटना से बहुत कुछ सीखने को मिला है, पटना में काम करने का बहुत एक्सपोजर मिलता है आईपीएस ऑफिसर को और उसके कैरियर के लिए बहुत उपलब्धि है। यहां के लोगांे से बहुत लगाव रहा है, अपनापन रहा है जिसको मैं जिंदगी भर याद रखूंगा.

काफी लोग जिंदगी भर के लिए जुड़ गए है , पटना में रोज चैलेंज और चुनोती है ,पटना में तीन साल तक काम कर पाना अपने आप मे एक चुनौती है, डिटेक्शन करना ,रिलीफ करना और ट्रायल कराकर सजा दिलवाना, डीआईजी के तौर पर भी मैं कर्मठता से काम करता रहूंगा ,पुलिस ऑफिसर को रैंक से फर्क नही होना चाहिए, सिपाही से ऊपर लेवल तक के लोगो को वही काम करना है ,फील्ड में प्रतिदिन जूझना पड़ेगा और अपने नीचे वाले लोगो के लिए मिसाल बनना पड़ेगा, रैंक बढ़ने से चुनोतियाँ और बढ़ जाएगी और मेहनत करनी पड़ेगी। पटना पुलिस की टीम नेटवर्क ने हमारा साथ दिया ,जिसके वजह से मुझे यह प्रोन्नति मिली है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.