सिटी पोस्ट लाइव : अब जेडीयू की चुनावी तैयारी शुरू हो गई है. पार्टी में दुसरे नंबर के नेता जेडीयू के संगठन महासचिव आरसीपी सिंह एक्टिव मोड में आ गए हैं. राजधानी पहुंचने के बाद वे बीती रात सीएम नीतीश से मुलाकात की और पार्टी की आगामी रणनीति पर चर्चा की.इसके बाद आज वे अपने आवास पर जेडीयू नेताओं से मिल रहे हैं. सुबह से जेडीयू के कई नेता आरसीपी सिंह से मुलाकात कर चुके हैं. संगठन महासचिव पार्टी नेताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने का मंत्र दे रहे हैं.
आरसीपी सिंह पटना पहुँचने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक की. नीतीश कुमार से मिलने के बाद चुनावी तैयारी में जूट गए हैं. आरसीपी सिंह बुधवार की दोपहर हीं पटना पहुंचे. शाम में वे मुख्यमंत्री आवास गए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी देर तक बातचीत के बाद एकबार फिर से पूरे फॉर्म में आ गए हैं. गौरतलब है कि जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह लॉकडाउन से पहले हीं अपने पैतृक गांव नालंदा के मुस्तफाबाद गए थे. वहीँ लॉक डाउन में फंस गए थे. पूरे लॉकडाउन की अवधि में अपने गांव में हीं रहे. काफी दिनों तक गांव में रहने की वजह से कई तरह से कयास लगने लगे थे. लेकिन आरसीपी सिंह ने उन तमाम कयासों को सिरे से खारिज करते हुए पटना पहुंच गए हैं। राजधानी आने के साथ हीं वे एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं.
Comments are closed.