राजद छोड़ दूसरी पार्टी ज्वाईन करने की खबरों का तेजप्रताप ने किया खंडन, कहा-‘राजद हीं मेरी पार्टी’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को लेकर एक खबर आ रही थी कि उन्होंने राजद को छोड़कर जयप्रकाश जनता दल नामक पार्टी का दामन थाम लिया है। बल्कि इसे लेकर तस्वीर भी वायरल हो रही थी। लेकिन तेजप्रताप यादव ने इन खबरों को खारिज किया है और ऐसी खबरों को अफवाह बताया है। हांलाकि इस खबर से जुड़ी जो तस्वीर वायरल है उसपर तेजप्रताप यादव ने कुछ नहीं कहा है। तेजप्रताप ने ट्वीट कर इस खबर को खारिज किया है। उन्होंने लिखा कि-‘ मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही खबर कि मैंने नई राजनैतिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, ये एक अफवाह है। मैं इस खबर का पूर्ण रूप से खंडन करता हूं। मेरी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है, थी और रहेगी।’
मीडिया और सोशल मीडिया पे चल रही खबर की मैंने नई राजनैतिक पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया है, ये एक अफवाह है। मैं इस खबर का पूर्ण रूप से खंडन करता हूँ। मेरी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है, थी और रहेगी।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 6, 2019
आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव ने अपनी पार्टी राजद में खुला विद्रोह छेड़ रखा है राजद के कई बड़े नेताओं के बकायदा नाम लेकर यह कहा है कि वे घर में लड़ाई लगवा रहे हैं और ऐसे लोग लालू परिवार के दुश्मन हैं। तेजप्रताप ने एक लालू-राबड़ी मोर्चा भी बनाया है। यही नहीं तेजप्रताप यादव न सिर्फ अपने ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं बल्कि राजद के दूसरे उम्मीदवारों के खिलाफ भी अपने उम्मीदवार उतारने का एलान कर पार्टी और परिवार में भूचाल ला दिया है।
Comments are closed.