City Post Live
NEWS 24x7

शत्रुघ्न सिन्हा पर रविशंकर प्रसाद ने कसा तंज बोले- खामोश नहीं होगी पटना साहिब की आवाज

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

शत्रुघ्न सिन्हा पर रविशंकर प्रसाद ने कसा तंज बोले- खामोश नहीं होगी पटना साहिब की आवाज

सिटी पोस्ट लाइव– बिहार में फिलहाल महागठबंधन में सीटों पर विवाद जारी है. राजद और कांग्रेस दोनों एक ही सीट पर दावा कर रहे हैं. जिससे विवाद और उलझ गया है. इसी कड़ी में एनडीए के नेताओं ने भी विरोधियों पर तंज कसना शुरू कर दिया है. मामला पटना साहिब के सीट से जुड़ा है. अब इस विवाद पर बीजेपी नेता रविशंकर ने भी शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज कसा है. बीजेपी नेता रविशंकर ने कहा है कि पटना साहिब की आवाज अब खामोश नहीं रहेगी तो वहीं सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी है.

बीजेपी के टिकट पर पटना से चुनावी मैदान में कूदे रविशंकर सिन्हा ने कहा कि मैं पटना साहिब की आवाज़ बनूंगा क्योंकि अब देश को मजबूत बनाना है. रवि ने कहा कि पहले कोई 1 महीने का प्रधानमंत्री, कोई चार महीने का प्रधानमंत्री होता था लेकिन अब देश को मजबूत बनाना है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए रविशंकर ने कहा कि कोलकाता में सब विपक्षी जुटे थे एक मंच पर वहां पटना साहिब के सांसद भी गए थे लेकिन अब क्या हुआ ? आपको बता दें कि रविशंकर प्रसाद का भी विरोध खुद बीजेपी में ही किया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट पर कुछ दिन पहले ही उनके पहुँचने पर आर के सिन्हा के समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की थी. हालांकि बिहारी बाबू  ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का हक़ सभी को है.

मालूम हो कि शत्रुघ्न सिन्हा पहले बीजेपी से ही सांसद थें .लेकिन उन्होंने पार्टी में रहते हुए भी पार्टी विरोधी बयान देते रहें और अन्त्तोगतवा पार्टी ने उनको अपना प्रत्याशी पटना साहिब से नहीं बनाया. इस कारण से उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. हालांकि कांग्रेस में उन्हें 28 मार्च को ही शामिल होना था लेकिन महा गठबंधन में सीटों को लेकर पेंच फंसने के कारण कांग्रेस में उनके शामिल होने की तारीख अब बढ़ गई है.

जे. पी चंद्रा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.