कोरोना महामारी से निपटने के लिए क्या कर रहे हैं रवि किशन?
सिटी पोस्ट लाइव : जानेमाने फिल्म स्टार रवि किशन कोरोना में क्या कर रहे हैं, बताने के लिए एक विडियो जारी किया है. रवि किशन ने आम लोगों को भी लॉक डाउन में अपने घर पर टाइम पास करने के टिप्स दिए हैं. रवि किशन योगा कर रहे हैं. अपने घर की बागवानी की देखभाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि वैश्विक महामारी कोरोना से देश को बचाने के लिए वो पूजा-पाठ और हवन कर रहे हैं. रवि किशन ने देश को कोरोना से बचाने के लिए अपने मुंबई स्थित अपने आवास पर हवन में आहूति दे रहे हैं और ईश्वर से कामना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द देश को कोरोना की विभीषिका से मुक्ति मिले.
रवि किशन ने कुछ वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है. रवि किशन ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में हवन का महत्व अभूतपूर्व रहा है. यह वैज्ञानिक तरीके से भी वातावरण को स्वच्छ रखने में कारगर है. आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा भी हवन किया गया और आज अक्षय तृतिया भी है. आज के ही दिन महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ था. अब यह महामारी खत्म हो और देश में कोरोना से शांति की मिले. इसलिए यह हवन कर रहे हैं.
रवि किशन का ये विडियो और हवन के जरिये कोरोना को भगाने की तरकीब वाला विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल है.लोग इस विडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.आज पटना के सभी समाचार वेब चैनलों पर रवि किशन का यह विडियो सुर्खियाँ बना हुआ है.
Comments are closed.