पटना में होगा कोरोना का रैंडम टेस्ट, मीडियाकर्मी और पुलिसवालों की भी होगी जांच
सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली सरकार ने पत्रकारों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया है. केजरीवाल का कहना है कि पत्रकारों के आग्रह पर कोरोना टेस्ट की मुफ्त व्यवस्था की गई है.इस बीच बिहार सरकार ने भी राज्य में रैंडम कोरोना टेस्ट का फैसला लिया है.इस रैंडम टेस्ट में पत्रकारों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार पटना शहर में जिन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं अब वहां के लोगों का रैंडम सैंपल लिया जाएगा. पटना प्रशासन ने इसको लेकर तैयारी कर ली है.
पटना में कोरोना का संक्रमण कहां तक फैला है ये जानने के लिए पटना सिटी, फुलवाही, दीघा, खाजपुरा, खेमनीचक और बाइपास ईलाके में रैंडम टेस्ट करवायेगी. दरअसल, महाराष्ट्र में मिले जरूरी सेवाओं में शामिल कर्मियों के संक्रमित होने के बाद पटना प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. पटना प्रशासन ने यह फैसला किया है कि जरूरी सेवाओं में लगे लोगों का भी रैंडम सर्वे किया जाएगा इससे साथ ही पुलिसकर्मी, चिकित्सक और मीडियाकर्मी की भी कोरोना टेस्ट होना है. सीनियर अधिकारियों का कहना है कि बीमारी को देखते हुए हर पहलू पर बारिक ध्यान दिया जा रहा है.
Comments are closed.